‘Bigg Boss 18’ में होगी Kim Kardashian सिस्टर्स की एंट्री? इस दिन बनेंगी रियलिटी शो का हिस्सा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘Bigg Boss 18’ में होगी Kim Kardashian सिस्टर्स की एंट्री? इस दिन बनेंगी रियलिटी शो का हिस्सा

बिग बॉस 18 में इंटरनेशनल तड़का, कार्दशियन सिस्टर्स की होगी एंट्री

टेलीविजन का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 अपने ड्रामे के लिए जाना जाता है। हालांकि, ऑनएयर होने के एक महीने बाद भी शो थोड़ा धीमा चल रहा है। इसमें मसाला डालने के लिए मेकर्स ने हाल ही में दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री करवाई। अब पता चला है कि इसमें इंटरनेशनल स्टार कार्दशियन सिस्टर्स भी मेहमान बनकर नजर आ सकती हैं।

salman khan

बिग बॉस 18 को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा है कि शो का फिनाले जनवरी में हो सकता है। शो टीआरपी में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहा है। बावजूद इसके घरवालों के झगड़े और दोस्ती-दुश्मनी का खेल फैंस का ध्यान खींच रहा है। दिवाली के मौके पर घर में दो नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कशिश कपूर और दिग्विजय सिंह राठी की एंट्री हुई। अब खबर है कि मेकर्स शो में विदेशी तड़का लगाने के मूड में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब सलमान खान के शो में इंटरनेशनल स्टार कार्दशियन सिस्टर्स एंट्री करेंगी। वे वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर शो में एंट्री करेंगी। अगर ऐसा होता है तो बिग बॉस 18 में ग्लैमर और हॉटनेस का तड़का लगना तय है।

जानें कब होगी कार्दशियन सिस्टर्स की एंट्री

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस 18 से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि मेकर्स फिलहाल शो के लिए कार्दशियन बहनों किम, कोर्टनी और ख्लोए से बातचीत कर रहे हैं। अभी यह तय नहीं है कि वे वाइल्ड कार्ड के तौर पर घर में एंट्री करेंगी या फिर कुछ समय के लिए गेस्ट के तौर पर शो का हिस्सा रहेंगी। यह भी पता नहीं है कि बिग बॉस 18 में तीनों बहनें नजर आएंगी या सिर्फ दो बहनें ही शो का हिस्सा होंगी। सूत्र ने यह भी बताया है कि कार्दशियन बहनें दिसंबर के महीने में शो में एंट्री करेंगी। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया गया है।

kim

पहले भी आ चुके हैं कई इंटरनेशनल गेस्ट

कार्दशियन बहनें हाल ही में अनंत अंबानी की शादी के लिए भारत आई थीं। आपको बता दें कि कार्दशियन बहनें बिग बॉस में आने वाली पहली अंतरराष्ट्रीय मेहमान नहीं होंगी। उनसे पहले ब्रिटिश टीवी पर्सनालिटी जेड गुडी और एक्ट्रेस पामेला एंडरसन भारतीय बिग बॉस में आ चुकी हैं। इससे पहले किम और ख्लोए ने अनंत अंबानी की शादी में भारत आकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + 15 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।