क्या शाहिद कपूर का डुप्लेक्स खरीदेंगे कार्तिक आर्यन? एक्टर की मां ने रेजिडेंस का किया दौरा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या शाहिद कपूर का डुप्लेक्स खरीदेंगे कार्तिक आर्यन? एक्टर की मां ने रेजिडेंस का किया दौरा

बॉलीवुड के इस साल के हिट एक्टर कहे जाने वाले कार्तिक आर्यन आए दिन सुर्ख़ियों में बने रहते

बॉलीवुड के इस साल के हिट एक्टर कहे जाने वाले कार्तिक आर्यन आए दिन सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। दरअसल कार्तिक आर्यन ने इस साल कई सफल फिल्में दी हैं। जिनमे से सबसे सफल एक्टर की ‘भूल भुलैया 2’ रही हैं।  जिसमे कार्तिक की एक्टिंग और किरदार को दर्शकों का खूब मिला था। वही अब उड़ती-उड़ती खबर अब यह सामने आ रही है की एक्टर मुंबई के जुहू में एक सी-फेसिंग डुप्लेक्स खरीदना चाहते है और करीब दो साल से इसकी तलाश कर रहे है। 
1671187811 284935836 435163941282082 4569897941857630464 n
दरअसल कार्तिक आर्यन भी अब बाकी के एक्टर्स की तरह ही सी-फेसिंग डुप्लेक्स खरीदना चाहते है। जिसके लिए एक्टर्स अब काफी जद्दोजहत के साथ घर ढूंढने  में लगे हुए हैं। वही एक मीडिया ग्रुप के रिपोर्ट के अनुसार “कुछ दिन पहले, कार्तिक आर्यन और उनकी मां ने शाहिद कपूर के पुराने रेजिडेंस का दौरा किया था जो कि सी-फेसिंग डुप्लेक्स है। यहां शाहिद और मीरा पहले रहते थे। 
1671188185 305786874 1296278557778583 7893613217827302064 n
कार्तिक की मां नए घर के सिलेक्शन के मामले में काफी एक्टिवली इन्वॉल्व हैं। जब भी कार्तिक अपनी शूटिंग या मीटिंग्स में बिजी होते हैं तो वह इस प्रोसेस में एक्टिव रहती है। पहले भी, कार्तिक ने अपनी मां के साथ जुहू की कुछ बिल्डिंग्स का दौरा किया था.”वही कार्तिक आर्यन हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई ‘फ्रेडी’ में अलाया एफ के साथ नजर आए थे। इस फिल्म में कार्तिक के किरदार और उनकी एक्टिंग का दर्शकों ने खूब पसंद किया था। 
1671187886 292310313 180910794376421 3753958144724544142 n
वही एक्टर के वर्क फ्रंट की बात करे तो जल्द ही वह ‘शहजादा’ में कृति सेनन के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। ये फिल्म 10 फरवरी 2023 को रिलीज होगी। 
1671187903 294801160 1535853096855469 18801601165446303 n
इसके अलावा एक्टर के पास कियारा आडवाणी के साथ ‘सत्यप्रेम की कथा’ भी है। दोनों अपनी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ के बाद एक फिर पर्दे पर साथ दिखेंगे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।