क्या सच में हॉलीवुड एक्टर Tom Cruise अंतरिक्ष में करेंगे फिल्म की शूटिंग, जानें क्या है पूरी सच्चाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या सच में हॉलीवुड एक्टर Tom Cruise अंतरिक्ष में करेंगे फिल्म की शूटिंग, जानें क्या है पूरी सच्चाई

बता दें कि टॉम अपनी फिल्म के एक्शन खुद करते है। एक्टर ने अपनी फिल्म मिशन इम्पॉसिबल में

हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज का
इंडिया में भी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। टॉम कई सालों से एंटरटेनमेंट की दुनिया
में काम कर रहे है। एक्टर के पास कई रिकार्ड्स है। बता दें कि टॉम अपनी फिल्म के
एक्शन खुद करते है। एक्टर ने अपनी फिल्म मिशन इम्पॉसिबल में सभी खतरनाक स्टंट खुद
ही किया है। अब एक बार फिर टॉम इतिहास रचने निकले है। दुनियाभर में फिल्म की
शूटिंग करने के बाद अब टॉम अंतरिक्ष में जाने की तैयारी कर रहे हैं।

1665741065 https hypebeast.com image 2022 10 tom cruise first actor film movie in space 000

एक्टर टॉम क्रूज एक
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। इसके लिए एक्टर
फिल्म में असली स्पेस स्टेशन दिखाना चाहते है। सिर्फ इतना ही नहीं टॉम स्पेस में
जाकर वॉक करके हुए शूट भी करना चाहते है। अगर टॉम की इच्छा पूरी होती है तो वो
दुनिया के पहले ऐसे एक्टर के साथ-साथ पहले सीविलियन भी होंगे जो स्पेस पर जाएंगे। यूनिवर्सल
की चेयरपर्सन डैम डोना लैंगली ने हाल ही में एक मीडिया हाउस से इस फिल्म के बारे
में बात की है।

1665741104 1398436476

इंटरव्यू में डैम ने कहा
कि
हम टॉम क्रूज के साथ एक बहुत बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने की प्लानिंग कर रहे
हैं। इसी प्रोजेक्ट के लिए हमारी टीम इटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाने की प्लानिंग भी
कर रही है। आगे उन्होंने कहा कि फिल्म में टॉम स्पेस में वॉक करते हुए दिख सकते
हैं।

1665741129 topgunmaverick blogroll 1652308685606 1655555439086

डैम ने बताया कि अगर सब कुछ टीम
के प्लान की मुताबिक रहता है तो हम जल्द ही स्पेस में अपनी फिल्म की शूट करेंगे। सारी
प्लानिंग अगर सफल हो जाता है तो टॉम क्रूज ऐसा करने वाले दुनिया के पहले अभिनेता
बन जाएंगे।

1665741161 gettyimages 1398045067 2 copy h 2022

डैम ने फिल्म की कहानी पर
भी बात करते हुए कहा कि, फिल्म में टॉम एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाएंगे जो एक
ऐसी परिस्थिति में फंस जाता है कि केवल वही धरती को विनाश से बचा सकता है। इसके
लिए तैयारी चल रही है। हालांकि डैम ने अपनी बातों में ये भी कहा कि अभी कुछ भी
पक्का नहीं है। इसके लिए बहुत हार्ड वर्क और प्लानिंग की जरुरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।