हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज का
इंडिया में भी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। टॉम कई सालों से एंटरटेनमेंट की दुनिया
में काम कर रहे है। एक्टर के पास कई रिकार्ड्स है। बता दें कि टॉम अपनी फिल्म के
एक्शन खुद करते है। एक्टर ने अपनी फिल्म मिशन इम्पॉसिबल में सभी खतरनाक स्टंट खुद
ही किया है। अब एक बार फिर टॉम इतिहास रचने निकले है। दुनियाभर में फिल्म की
शूटिंग करने के बाद अब टॉम अंतरिक्ष में जाने की तैयारी कर रहे हैं।
एक्टर टॉम क्रूज एक
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। इसके लिए एक्टर
फिल्म में असली स्पेस स्टेशन दिखाना चाहते है। सिर्फ इतना ही नहीं टॉम स्पेस में
जाकर वॉक करके हुए शूट भी करना चाहते है। अगर टॉम की इच्छा पूरी होती है तो वो
दुनिया के पहले ऐसे एक्टर के साथ-साथ पहले सीविलियन भी होंगे जो स्पेस पर जाएंगे। यूनिवर्सल
की चेयरपर्सन डैम डोना लैंगली ने हाल ही में एक मीडिया हाउस से इस फिल्म के बारे
में बात की है।
इंटरव्यू में डैम ने कहा
कि हम टॉम क्रूज के साथ एक बहुत बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने की प्लानिंग कर रहे
हैं। इसी प्रोजेक्ट के लिए हमारी टीम इटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाने की प्लानिंग भी
कर रही है। आगे उन्होंने कहा कि फिल्म में टॉम स्पेस में वॉक करते हुए दिख सकते
हैं।
डैम ने बताया कि अगर सब कुछ टीम
के प्लान की मुताबिक रहता है तो हम जल्द ही स्पेस में अपनी फिल्म की शूट करेंगे। सारी
प्लानिंग अगर सफल हो जाता है तो टॉम क्रूज ऐसा करने वाले दुनिया के पहले अभिनेता
बन जाएंगे।
डैम ने फिल्म की कहानी पर
भी बात करते हुए कहा कि, फिल्म में टॉम एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाएंगे जो एक
ऐसी परिस्थिति में फंस जाता है कि केवल वही धरती को विनाश से बचा सकता है। इसके
लिए तैयारी चल रही है। हालांकि डैम ने अपनी बातों में ये भी कहा कि अभी कुछ भी
पक्का नहीं है। इसके लिए बहुत हार्ड वर्क और प्लानिंग की जरुरत है।