क्या बहन की बर्थडे पार्टी में शामिल नहीं होंगे गोविंदा, आरती सिंह बोली जब तक जिंदा हैं मुलाकात कर लो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या बहन की बर्थडे पार्टी में शामिल नहीं होंगे गोविंदा, आरती सिंह बोली जब तक जिंदा हैं मुलाकात कर लो

गोविंदा और कृष्णा अभिषेक की रिश्तो में किस कदर खटास आ चुकी है इससे तो पूरी दुनिया वाकिफ

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की मशहूर मामा भांजे की जोड़ी अब टूट चुकी है। गोविंदा और कृष्णा अभिषेक की रिश्तो में किस कदर खटास आ चुकी है इससे तो पूरी दुनिया वाकिफ है। मीडिया के सामने कृष्णा की बयानबाज़ी ने मामा गोविंदा को इतना खफा किया कि मामा ने भांजे के साथ- साथ पूरे परिवार के साथ रिश्ता तोड़ दिया और इस बात का सबूत कई बार मिल चुका है। भाजे के साथ -साथ भांजी और बहन से भी गोविंदा ने राहें दूर करली हैं।
1640342606 govinda krushna abhishek 1200
ऐसे में अब मौका है 25 दिसंबर को कृष्णा अभिषेक की मां और गोविंदा की बहन के 66वें बर्थडे का। इस खास जश्न के बारे में जब मीडिया ने गोविंदा की भांजी आरती सिंह से गोविंदा की मौजूदगी के बारे में सवाल किया तो आरती ने इस गुत्थी से पर्दा उठाते हुए मामा से चल रहे बिगड़ते रिश्ते को बयां कर दिया और कहा मां के जन्मदिन पर मामा गोविंदा नहीं आएंगे। 25 दिसंबर को आरती की मां का 66वां जन्मदिन है, ऐसे में पूरा परिवार एक साथ मां का जन्मदिन सेलिब्रेट करने को तैयार है। 

आरती ने मीडिया से बात करते हुए कहा – ‘हम मां का जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे, पता नहीं किस तरह पर हां इस पार्टी में बेहद कम ही लोग, परिवार वाले ही शामिल होंगे।’ ऐसे में जब परिवार की बात हुई तो मीडिया ने आरती से पूछ डाला कि क्या इस पार्टी में मामा गोविंदा भी शामिल होंगे? जिसपर आरती ने कहा- ‘नहीं…मुझे नहीं लगता कि वो आएंगे। मैंने काफी वक्त से उनसे बात नहीं की। जबसे ये लड़ाईयां स्टार्ट हुईं हैं तबसे काफी दूरियां बढ़ गईं हैं, मुझे काफी बुरा लगता है, मैं चाहती हूं कि दोनों परिवार फिर से एक साथ हो जाएं।’

1640342492 arti singh 1
आरती बताती हैं कि ‘मैंने बहुत कोशिश की दोनों की लड़ाई सुलझाने की पर मुझे कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला।’ तो वहीं अपनी शादी पर बात करते हुए आरती ने कहा- ‘पहले मैं अपनी शादी का सोचकर काफी एक्साइटेड हो जाती थी, पर अब वो बात नहीं रही। मुझे लगता है की हमें पुरानी बातें भुला देनी चाहिए। जब तक जिंदा हैं आपस में मुलाकात कर लो किसी बुरे वक्त के इंतजार में मत बैठो।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।