BB OTT 2 के बाद क्या Bigg Boss Season 17 में नजर आएगी Falak Naaj? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

BB OTT 2 के बाद क्या Bigg Boss Season 17 में नजर आएगी Falak Naaj?

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस फलक नाज इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही है फलक नाज बिग बॉस ओटीटी

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस फलक नाज इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही है फलक नाज बिग बॉस ओटीटी 2 से ही चर्चाओं में आ गई है दरअसल फलक नाज को बिग बॉस ओटीटी 2 से काफी फेम मिला। रियलिटी शो बिग बॉस में अविनाश, पूजा के साथ फलक की क्लोज बॉन्डिंग देखी गई।
1692868973 [image] 371774
इस शो में उन्हें अविनाश सचदेव के साथ एक खास रिश्ते में भी देखा गया जिसके चर्चे सोशल मीडिया पर होने लगे शो में अविनाश ने फलक के लिए अपनी फिलिंग्स का भी इजहार किया हालांकि फलक ने इसे दोस्ती तक ही लिमिट रखा।
1692868984 [image] 3455178
शो से बाहर निकालने के बाद उन दोनों की मुलाकात हुई जिसके बाद अब यह खबरें सामने आ रही है कि बिग बॉस 17 में फलक नाज नजर आ सकती है। जी हां मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 22 अगस्त को फलक अपने करीबी दोस्त अविनाश की बर्थडे पार्टी में पहुंची इस दौरान मीडिया से बातचीत में फलक ने बताया कि बिग बॉस ओट 2 के बाद वह बिग बॉस सीजन 17 के सीजन में दिखाई दे सकती है। इसमें कोई दोराय नहीं है।
1692868994 [image] 8439093
 इस शो में आने के लिए मार्क्स ने उन्हें अप्रोच किया है एक्ट्रेस ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि मैंने यह खबर नहीं सुनी और मुझे खुद भी अब इसके बारे में नहीं पता चला मुझे जब कंफर्मेशन होगी तो मैं आपको बताऊंगी जिसके बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या आपको शो ऑफर हुआ और आप शो करेंगे इस पर उन्होंने कहा कि क्यों नहीं मैं पसंद करूंगी।फलक नाज के अलावा पूजा भट्ट, एलविश यादव संबुल तौकीर खान के पिता जैसे लोगों के शो में आने की खबरें लगातार सुर्खियों में है लेकिन अभी तक कंटेस्टेंट को लेकर कोई ऑफिशियल इनफॉरमेशन सामने नहीं आई है।
1692869004 [image] 9553611
इसी के साथ आपको बता दे बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर बने एलविश यादव ने वर्ल्ड कंटेस्टेंट के रूप में ट्रॉफी अपने नाम की है और वहीं अभिषेक मल्हन शो के फर्स्ट रनर अप रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।