क्या धनुष और ऐश्वर्या नहीं लेंगे तलाक?, एक्टर के पिता ने मामले को बताया पारिवारिक झगड़ा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या धनुष और ऐश्वर्या नहीं लेंगे तलाक?, एक्टर के पिता ने मामले को बताया पारिवारिक झगड़ा

कुछ दिन पहले ही धनुष ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या के साथ अलग होने का ऐलान किया था। वही,

साउथ एक्टर धनुष इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में है। दरअसल, कुछ दिन पहले ही धनुष ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या के साथ अलग होने का ऐलान किया था। इस फैसले ने उनके सभी फैंस को चौंका दिया था। वही, अब धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत के तलाक पर एक्टर के पिता डायरेक्टर कस्तूरी राजा ने रिएक्शन देते हुए अपने बेटे के तलाक को ‘पारिवारिक झगड़ा’ करार दिया है।
इतना ही नहीं कस्तूरी राजा ने तलाक की बातों का खंडन करते हुए इसे अफवाह बताया है। इसके साथ ही साथ उन्होंने इस मुद्दे को ज्यादा तूल न देने और इस पर ज्यादा गॉपिस नहीं करने की लोगों से अपील भी की है। 
1642667109 64892448 136299494244707 8092046571414635063 n
उन्होंने अपने बयान में ये क्लियर किया है अभी उनके बेटे और बहू कहां और कैसे रह रहे हैं। आपको बता दे कि धनुष ने मेगास्टार रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या से 18 नवंबर 2004 में शादी की थी। साउथ इंडस्ट्री में इनकी जोड़ी आदर्श और परफेक्ट कपल्स में शुमार है। हालांकि 18 साल शादी में रहने के बाद दोनों ने बीते सोमवार को अलग होने का फैसला किया और इस बात को दोनों ने ही सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट शेयर करते हुए लिखा था कि उन्होंने अलग होने का फैसला किया है। 
इस पोस्ट में धनुष ने लिखा था – ‘हम एक दोस्त, एक कपल और माता-पिता के रूप में पिछले 18 सालों से साथ रहे.. हमारी यात्रा विकास, समझ, समायोजन और अनुकूलन की रही है। आज हम एक ऐसी जगह पर खड़े हैं जहां हमारे रास्ते अलग हैं। ऐश्वर्या और मैंने एक जोड़े के रूप में अलग होने का फैसला किया है। कृपया हमारे फैसले का सम्मान करें और इसे डील करने के लिए हमें प्राइवेसी दें। ओम नमशिवाए। स्प्रेड लव आपका डी।’
1642667145 kasthuri raja aishwarya dhanush
इस स्टार कपल के तलाक से परिवार, दोस्त सहित फैंस भी हैरान हो गए थे। तलाक की वजह से धनुष और ऐश्वर्या लगातार खबरों में बने हुए हैं। अब इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए धनुष के पिता कस्तूरी राजा ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘धनुष और ऐश्वर्या के बीच झगड़ा चल रहा है। जैसा की आम हसबैंड-वाइफ के बीच होता है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि उनके रिश्ते का अंत हो गया। यह एक पारिवारिक झगड़ा है जो खत्म हो जाएगा। जाहिर है, यह तलाक नहीं है। धनुष और ऐश्वर्या फिलहाल चेन्नई में नहीं हैं। दोनों हैदराबाद में हैं। मैंने उन दोनों से फोन पर बात की और उन्हें कुछ सलाह दी है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।