बॉलीवुड के इस खतरनाक विलेन Amrish Puri की खूबसूरत बेटी को देख हैरान रह जायेंगे आप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड के इस खतरनाक विलेन Amrish Puri की खूबसूरत बेटी को देख हैरान रह जायेंगे आप

NULL

बॉलीवुड में वैसे तो कई सारे ऐसे अभिनेता हैं जिनके अभिनय को लोग आज भी याद किया करते हैं। वहीं बॉलीवुड की दुनिया में हर एक किरदार का अपना एक अलग अंदाज होता है। अमरीश पूरी बॉलीवुड के ऐसे महान अभिनेता थे जिनका मुकाबला ही नहीं था।

maxresdefault 3

 

Amrish Puri 90 के दशक के विलेन कि बात की जाए तो इनके जैसा किरदार आज शायद ही कोई कर पाए उनकी एक्टिंग ने लोगों को अपना दीवाना बनाया। विलेन बनकर भी वह लोगों के दिलो में अपनी एक अच्छी छवि हासिल किए हुए थे। उन्ही में से एक सबसे मशहूर नाम है अमरीश पुरी का।

Amrish Puri

बॉलीवुड के सबसे महान अभिनेतेओं के फिल्मों मेंं विलेन के नाम से जाने जाने वाले Amrish Puri ने 12 जनवरी 2005 में अपनी आखिरी सांस ली। वह मैलोडिसप्लास्टिक सिंड्रोम से पीड़ित थे लेकिन उनके द्वारा निभाया गया हर एक रोल काफी काबिले तारीफ था अमरीश पुरी ने अपने बॉलीवुड कैरियर में एक से बड़कर एक सुपहिरट फिल्मों में काम किया है।

Mogambo

 

मोगेंबो के नाम से जाने वाले Amrish Puri  का यह डॉयलॉग बच्चो-बच्चो के मुंह पर आज तक है जब मिस्टर इंडिया रिलीज हुई तो सही मायनों में अमरीश पुरी ने भारतीय सिनेमा में खलनायिकी की एक अलग ही धूम मचा डाली थी।

2 429

जाने-माने अभिनेता अमरीश पुरी आज हमारे बीच जिंदा नहीं हैं लेकिन उनकी किरदार आज भी जिंदा है। उन्‍होंने अपनी खलनायकी से करोड़ो दर्शकों के दिलों में राज किया।

Amrish Puri 1140x754 1

अमरीश पुरी ने अपने कैरियर में हर तरह के किरदार निभाये जहाँ एक तरफ मिं इंण्डिया, नगीना और राम लखन जैसी मूवीज में विलेन का बेहतरीन किरदार निभाया तो वहीं दूसरी तरफ हकीकत, बादल और घातक जैसी मूवीज में चरिर्त अभिनेता का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में अपनी अमिट छाप छोङी।

amrish puri 1

अमरीश पुरी की बेटी है काफी खुबसूरत

Amrish Puri daughter Namrata Puri

हालाँकि आपको एक बात की जानकारी नही होगी कि Amrish Puri  की एक बेटी भी है जो काफी खुबसूरत है आपको बता दें कि अमरीश पूरी की बेटी का नाम नम्रता है। जिन्होंने हाल ही में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में मास्टर की डिग्री हासिल की है।

Amrish Puri daughter Namrata Puri 4

हालांकि नम्रता बॉलीवुड की दुनिया से बहुत दूर है लेकिन उनकी अभी कुछ बेहद सुंदर तस्वीरें आयी है। जिसमें वह बहुम सुंदर दिख रही है। यदि आप भी Amrish Puri  की बेटी की इन तस्वीरों को देखेंगे तो बिना तरीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।