बॉलीवुड में वैसे तो कई सारे ऐसे अभिनेता हैं जिनके अभिनय को लोग आज भी याद किया करते हैं। वहीं बॉलीवुड की दुनिया में हर एक किरदार का अपना एक अलग अंदाज होता है। अमरीश पूरी बॉलीवुड के ऐसे महान अभिनेता थे जिनका मुकाबला ही नहीं था।
Amrish Puri 90 के दशक के विलेन कि बात की जाए तो इनके जैसा किरदार आज शायद ही कोई कर पाए उनकी एक्टिंग ने लोगों को अपना दीवाना बनाया। विलेन बनकर भी वह लोगों के दिलो में अपनी एक अच्छी छवि हासिल किए हुए थे। उन्ही में से एक सबसे मशहूर नाम है अमरीश पुरी का।
बॉलीवुड के सबसे महान अभिनेतेओं के फिल्मों मेंं विलेन के नाम से जाने जाने वाले Amrish Puri ने 12 जनवरी 2005 में अपनी आखिरी सांस ली। वह मैलोडिसप्लास्टिक सिंड्रोम से पीड़ित थे लेकिन उनके द्वारा निभाया गया हर एक रोल काफी काबिले तारीफ था अमरीश पुरी ने अपने बॉलीवुड कैरियर में एक से बड़कर एक सुपहिरट फिल्मों में काम किया है।
मोगेंबो के नाम से जाने वाले Amrish Puri का यह डॉयलॉग बच्चो-बच्चो के मुंह पर आज तक है जब मिस्टर इंडिया रिलीज हुई तो सही मायनों में अमरीश पुरी ने भारतीय सिनेमा में खलनायिकी की एक अलग ही धूम मचा डाली थी।
जाने-माने अभिनेता अमरीश पुरी आज हमारे बीच जिंदा नहीं हैं लेकिन उनकी किरदार आज भी जिंदा है। उन्होंने अपनी खलनायकी से करोड़ो दर्शकों के दिलों में राज किया।
अमरीश पुरी ने अपने कैरियर में हर तरह के किरदार निभाये जहाँ एक तरफ मिं इंण्डिया, नगीना और राम लखन जैसी मूवीज में विलेन का बेहतरीन किरदार निभाया तो वहीं दूसरी तरफ हकीकत, बादल और घातक जैसी मूवीज में चरिर्त अभिनेता का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में अपनी अमिट छाप छोङी।
अमरीश पुरी की बेटी है काफी खुबसूरत
हालाँकि आपको एक बात की जानकारी नही होगी कि Amrish Puri की एक बेटी भी है जो काफी खुबसूरत है आपको बता दें कि अमरीश पूरी की बेटी का नाम नम्रता है। जिन्होंने हाल ही में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में मास्टर की डिग्री हासिल की है।
हालांकि नम्रता बॉलीवुड की दुनिया से बहुत दूर है लेकिन उनकी अभी कुछ बेहद सुंदर तस्वीरें आयी है। जिसमें वह बहुम सुंदर दिख रही है। यदि आप भी Amrish Puri की बेटी की इन तस्वीरों को देखेंगे तो बिना तरीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे।