Stree 3 का हिस्सा बनेंगे Ayushmann Khurrana? भाई Aparshakti ने दे दिया ये जवाब, Will Ayushmann Khurrana Be A Part Of Stree 3? Brother Aparshakti Gave This Answer
Girl in a jacket

Stree 3 का हिस्सा बनेंगे Ayushmann Khurrana? भाई Aparshakti ने दे दिया ये जवाब

15 अगस्त को रिलीज होने के साथ ही ‘स्त्री 2’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नोट छाप रही है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कलेक्शन किया है. वहीं फिल्म के आखिर में ‘स्त्री 3’ का हिंट भी दिया. लेकिन हाल ही में Aparshakti Khurana ने ‘स्त्री 3’ को लेकर बात की. बातों ही बातों में एक्टर ने Ayushmann Khurrana को लेकर ऐसी बात कह दी कि उनका बयान सुर्खियां बटोर रहा है.

  • 15 अगस्त को रिलीज होने के साथ ही ‘स्त्री 2’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नोट छाप रही है
  • हाल ही में Aparshakti Khurana ने ‘स्त्री 3’ को लेकर बात की
  • बातों ही बातों में एक्टर ने Ayushmann Khurrana को लेकर ऐसी बात कह दी कि उनका बयान सुर्खियां बटोर रहा है

क्या ‘स्त्री’ यूनिवर्स में शामिल होंगे आयुष्मान?

हमारी सहयोगी वेब साइट बॉलीवुड लाइफ ने अपारशक्ति खुराना से बात की. इस दौरान एक्टर से पूछा कि क्या स्त्री यूनिवर्स में आयुष्मान खुराना भी शामिल होंगे. इस सवाल के जवाब में अपारशक्ति ने कहा- ‘मैं बहुत खुश हूं. टचवुड यार. इससे अच्छी खबर और क्या हो सकती है. हम लोग लंबे वक्त से एक साथ काम करने की प्लानिंग कर रहे थे. आखिरकार हमें साथ काम करने का मौका मिल गया.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

मेरी लाइफ का पिशाच है

इसके साथ ही अपारशक्ति ने कहा- ‘ये मजेदार होने वाला है. वो बचपन से ही मेरी लाइफ का पिशाच रहा है. लेकिन, मैं सबसे छोटा हूं इसलिए मैं कुछ कर भी नहीं सकता. वहीं ‘स्त्री 3’ को लेकर अपारशक्ति ने कहा कि ‘स्त्री 3’ का फ्रेम बहुत पहले ही तैयार हो गया था. ‘स्त्री 2′ के रिलीज से पहले ही. हम लोग फिल्म के निर्माता दिनेश विजान और निर्देशक अमर कौशिक के कॉल का इंतजार कर रहे हैं.’ हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर आयुष्मान की एंट्री को लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Peter England (@peterengland)

7वें दिन का कलेक्शन

‘स्त्री 2’ फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 400 के करीब पहुंचने वाला है. जबकि देशभर में ये फिल्म sacnilk के रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने बुधवार को 19 करोड़ का कलेक्शन किया. यानी कि कुल मिलाकर देशभर में ये फिल्म अभी तक 274.35 करोड़ के करीब हो चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।