बॉलीवुड के फेमस
फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप की गिनती इंडस्ट्री के टॉप डायरेक्टर्स में की जाती
है। मगर डायरेक्शन के अलावा वह एक्टिंग काफी शानदार करते हैं। ‘अकीरा‘, ‘धूमकेतु‘ और ‘मुक्काबाज‘ जैसी तमाम
फिल्मों में अनुराग कश्यप बतौर एक्टर नजर आए हैं। वहीं उनके निर्देशन की बात करें
तो ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर‘, ‘रमन राघव‘ और ‘ब्लैक फ्राइडे‘ जैसी बेहतरीन
फिल्में बना चुके अनुराग हर बार पब्लिक को अपनी स्किल्स से इंप्रेस कर पाने में
कामयाब रहे हैं।
चाहे निर्देशन और या फिर एक्टिंग अनुराग दोनों की गजब करते है लेकिन लगता है
कि अभी तक लोगों को उनका बेस्ट परफार्मेंस देखने को नहीं मिला है। अनुराग अपनी
आगामी फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। खबरें है कि अनुराग कश्यप जल्द ही निर्देशक
कार्तिक की फिल्म में भगोड़े विजय माल्या का किरदार निभाते नजर आएंगे।
कार्तिक के इस फिल्म से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे हैं। वह भारत के
भगौड़ों को लेकर फिल्म ला रहे हैं जो भारत के करोड़ों रुपये लूटकर विदेशों में भाग
गए हैं। खासतौर पर यह फिल्म विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी
जैसे दिग्गज बिजनेसमैन्स द्वारा किए गए रियल लाइफ स्कैम्स पर आधारित होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म निर्माता लगातार अनुराग कश्यप से फिल्म
में विजय माल्या का किरदार निभाने को लेकर बातचीत कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म
विजय माल्या को बड़े पैमाने पर दिखाने की प्लॉनिंग की गई है। खासतौर पर डायरेक्टर
कार्तिक फ्लाइट्स, चार्टर्स, पार्टियों, हसीनाओं और स्पाइसी खबरों से घिरे रहने वाले विजय माल्या के किरदार को एकदम तड़क-भड़क तरीके से पेश करना चाहते
हैं।
बता दें कि कथित तौर पर फिल्म का नाम फाइल नंबर 323 है जो 20 नवंबर से मुंबई में फ्लोर पर आ
जाएंगी। मुंबई के अलावा यूके सहित विभिन्न यूरोपीय देशों में फिल्म की शूटिंग की
जाएगी। कहा जा रहा है कि फिल्म निर्माता कलोल दास, मिहिर मुट्टा, प्रतिभा व्यास और वकील खान की ये फिल्म अगले साल 2023 में रिलीज होगी।