क्या 'धूम-4' में निगेटिव लीड में नजर आएंगे Akshay Kumar ? फिल्म के इस पार्ट से Abhishek Bachchan हो सकते है बाहर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या ‘धूम-4’ में निगेटिव लीड में नजर आएंगे Akshay Kumar ? फिल्म के इस पार्ट से Abhishek Bachchan हो सकते है बाहर

फिल्मी गलियारों में यशराज फिल्म्स की हिट फ्रेंचाइजी ‘धूम’ के चौथे पार्ट के चर्चे हो रहे है। माना

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अक्सर सीक्वल फिल्में रिलीज होती रहती है। एक फिल्म के हिट होने के बाद  उस फिल्म के
सीक्वल की तैयारी शुरू होने लगती है। इन दिनों फिल्मी गलियारों में यशराज फिल्म्स की
हिट फ्रेंचाइजी
धूमके चौथे पार्ट के चर्चे हो रहे है। माना जा रहा
है कि
साल 2024 की ईद पर धूम-4′ लोगों के बीच धूम मचा सकती है। 

1659419215 abhishek bachchan dhoom 3 0

धूम के हर पार्ट में अलग
अलग एक्टर ने निगेटिव किरदार निभाया है। फिल्म के हर पार्ट में एक्टर
अभिषेक बच्चन देखने को मिल़े है, लेकिन इस बार ‘धूम
4’ में अभिषेक बच्चन शायद लोगों को देखने
को न मिले। फिल्म के करीबी सूत्रों की मानें तो, अभिषेक बच्चन फिल्म के इस पार्ट से बाहर हो सकते है।  माना तो यहां तक जा रहा है कि अभिषेक बच्चन को खुद लगता
है कि फिल्म में उनके किरदार को ऑडियंस की ओर से अच्छा रिस्पांस नहीं मिल रहा है।

धूम-4′ यशराज फिल्म्स की
ऐसी फ्रेंचाइजी फिल्म है जिसमें अक्सर फिल्म के हीरों के बजाय फिल्म के विलेन
ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। फिल्म के हर पार्ट में निगेटिव रोल अदा करने
वाले एक्टर को लेकर लोगों को ज्यादा एक्साइटमेंट होती है। धूम के पहले पार्ट में जॉन
अब्राहम
, दूसरे में ऋतिक रोशन और तीसरे पार्ट में आमिर खान ने निगेटिव रोल निभाया
था । अब
धूम-4′ की एनाउंसेमेंट के बाद हर कोई जानना चाहता है कि इसमें निगेटिव रोल में कौन नजर आने वाला है।

1659419520 akshay kumar 3

फिल्म के मेकर्स
की मानें तो, धूम के चौथे पार्ट में बतौर निगेटिव रोल में खिलाड़ी अक्षय कुमार को
कास्ट करने की तैयारी चल रही है। अक्षय कुमार ने अपने फिल्मी करियर में जब भी निगेटिव
रोल निभाया है, उन्हें हर बार लोगों ने खूब पसंद किया है। अब ‘धूम 4’ के लिए भी अक्षय
कुमार को निगेटिव रोल के लिए अप्रोच किया जा रहा है। अक्षय को एक बार फिर से ‘धूम’ जैसी सुपरहिट फ्रेंचाइजी में निगेटिव रोल में देखना उनके फैंस को काफी पसंद आएगा।

1659419746 12345

 यशराज प्रोडक्शन
हाउस फिलहाल इस वक्त शाहरुख की फिल्म
पठानऔर सलमान की फिल्म टाइगर-3′ को लेकर बिजी है। फिल्म धूम-4′ को लेकर सूत्रों का मानना है कि इसके चौथे पार्ट को
डायरेक्ट करने के लिए संजय गढ़वी को वापस बुलाया जा सकता है। बता दे कि फिल्म का तीसरा
पार्ट विजय कृष्ण आचार्य ने डायरेक्ट किया था, लेकिन इस बार संजय गढ़वी को दोबारा
से फिल्म को डाय़रेक्ट करने के लिए अप्रोच किया जा सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।