क्या Aamir Khan की डिमांड पूरी करेंगे Aditya Chopra, बिग स्क्रीन पर वापसी के लिए एक्टर ने की ये ख़ास डिमांड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या Aamir Khan की डिमांड पूरी करेंगे Aditya Chopra, बिग स्क्रीन पर वापसी के लिए एक्टर ने की ये ख़ास डिमांड

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान चुनिंदा फिल्मों में ही नजर आते हैं। एक्टर काफी

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान चुनिंदा फिल्मों में ही नजर आते हैं। एक्टर काफी समय के बाद किसी फिल्म को साइन करते है और उसपर काम शुरू करते हैं। वही आमिर खान का इस वक़्त बॉलीवुड करियर थोड़ा बहुत डगमगाते हुए भी नजर आ रहा हैं। जहां एक्टर की आखिरी रिलीज हुई मूवी ‘लाल सिंह चड्ढा’ का दर्शकों का ज्यादा प्यार नहीं मिलने की वजह से फिल्म फ्लॉप की लिस्ट में चली गयी थी। बावजूद इसके अब एक बार फिर से आमिर परदे पर वापसी करना चाहते हैं। 
1680765128 29aamir3
दरअसल आमिर खान की आखिर फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के फ्लॉप होने के बाद से आमिर बुरी तरह से टूट गए थे। दरअसल एक्टर की इस फिल्म से काफी उमीदे जुडी हुई थी। लेकिन अब आमिर ने अपने पसंदीदा फिल्म धूम में एक बार फिर से काम करने की इच्छा जताई हैं। 
1680765141 96713782
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही आमिर खान ‘धूम 4’ में नजर आ सकते हैं। हाल ही में आमिर ने यश राज फिल्म्स से एक्शन फिल्म ‘धूम’ की सीरीज का सीक्वल बनाने और फिल्म के करैक्टर्स ‘साहिर’ और ‘समर’ को स्क्रीन पर वापस लाने की रिक्वेस्ट की है।
1680765151 aamir 3
बता दे की ‘पठान’ के सक्सेस के बाद यश राज स्पाई यूनिवर्स की ‘टाइगर 3’ भी मेकिंग में है। इस वजह से आमिर ने आदित्य चोपड़ा से धूम के सीक्वल के रिलीज की रिक्वेस्ट की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान धूम के सीक्वल में अपने कैरेक्टर को भी वापस लाना चाहते हैं। बता दे की ‘लाल सिंह चड्ढा’ के फ्लॉप होने के बाद आमिर अपनी फिल्मों को लेकर पिकी हो गए हैं। आमिर ने स्पेनिश फिल्म ‘कैम्पियोनिस’ के हिंदी रीमेक में काम करने से लास्ट मिनट में मना कर दिया।
वही इसके पीछे की वजह बताते हुए आमिर ने कहा था की ‘वो इस वक़्त अपने परिवार के साथ वक़्त बिताना चाहते है इस वजह से काम से थोड़ी दुरी रखने की सोच रहे है’ बता दे की आमिर ने बॉलीवुड को कई हिट और शानदार फ़िल्में दी हैं। जो आज भी उनके फैंस के दिलों दिमाग में ज़िंदा हैं। यही कारण है की आमिर स्क्रिप्ट चुनने में थोड़ा ज्यादा टाइम लेते हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।