फिल्म Mahabharat के बाद रिटायर होंगे Aamir Khan? बोले: मैं फिल्म नहीं... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म Mahabharat के बाद रिटायर होंगे Aamir Khan? बोले: मैं फिल्म नहीं…

सितारे जमीन पर के बाद महाभारत पर जुटेंगे आमिर खान

आमिर खान ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ को लेकर खुलासा किया है कि यह उनकी निर्माता के तौर पर आखिरी फिल्म हो सकती है। ‘सितारे जमीन पर’ के बाद वह इस महाकाव्य पर काम शुरू करेंगे। आमिर का मानना है कि ‘महाभारत’ बनाने के बाद शायद उन्हें और फिल्मों पर काम करने की जरूरत महसूस न हो।

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं। इस बार वो अपनी सुपरहिट फिल्म ‘तारे जमीन पर’ के सीक्वल ‘सितारे जमीन पर’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में आमिर एक बास्केटबॉल कोच का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत हो चुकी है और हाल ही में एक्टर मशहूर कंटेंट क्रिएटर राज शमानी के पॉडकास्ट में नजर आए, जहां उन्होंने अपने करियर और अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं, जिसके बाद खबर सामने आ रही है कि आमिर खान जल्द ही रिटायर होने वाले हैं। आखिर क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं।

Aamir Khan

आमिर का ड्रीम प्रोजेक्ट

पॉडकास्ट के दौरान जब आमिर खान से पूछा गया कि अगर वो अपने करियर की आखिरी फिल्म बनाएं तो वो कैसी होगी, तो उन्होंने बिना झिझक अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ का नाम लिया। आमिर ने कहा कि ‘सितारे जमीन पर’ की रिलीज के बाद वह ‘महाभारत’ पर काम शुरू करेंगे। उनका मानना है कि यह एक ऐसा प्रोजेक्ट है, जिसे बनाने के बाद शायद वे किसी और फिल्म पर काम करने का जज़्बा न रख पाएं।

Aamir Khan

आमिर ने आगे कहा, “महाभारत में इतनी गहराई, इमोशन और लेयर्स हैं कि इसे बनाने के बाद शायद मैं कहूं कि अब मुझे कुछ और बनाने की जरूरत नहीं है। दुनिया की हर चीज आपको इस महाकाव्य में देखने को मिलती है। ये सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक जीवन भर का अनुभव है।”

Aamir Khan

रिटायरमेंट को लेकर क्या कहा

आमिर ने यह भी बताया कि वह रिटायरमेंट लेने के बारे में नहीं सोचते। उन्होंने कहा, “मैं मरते दम तक काम करना चाहता हूं। लेकिन हां, हो सकता है कि ‘महाभारत’ बनाने के बाद मुझे लगे कि अब मेरे पास कहने को कुछ और नहीं बचा, तो मैं और फिल्म न बना पाऊं। इससे ये तो साफ है कि आमिर एक्टर के तौर पर फिल्में करते रहेंगे लेकिन ऐसा हो सकता है कि महाभारत आमिर खान की निर्माता के तौर पर आखिरी फिल्म हो।

Aamir Khan

राजामौली भी बनाना चाहते हैं ‘महाभारत’

बता दें, सिर्फ आमिर ही नहीं, बल्कि साउथ इंडियन सिनेमा के दिग्गज निर्देशक एस.एस. राजामौली भी ‘महाभारत’ को लेकर अपने जुनून का इज़हार कई बार कर चुके हैं। उन्होंने कई स्टेजेस और इंटरव्यूज़ में बार-बार कहा है कि ‘महाभारत’ उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है और वे इसे अपने करियर की सबसे महत्वपूर्ण फिल्म मानते हैं।

Aamir Khan

Heavy Suits: Eid से पहले एक्ट्रेसस के इन Royal एंड Designer Suits से लें Inspiration

दादासाहेब फाल्के की बायोपिक

इत्तेफाक की बात यह है कि आमिर और राजामौली दोनों की निगाहें इंडियन सिनेमा के जनक दादासाहेब फाल्के की बायोपिक पर भी हैं। कुछ समय पहले यह खबर सामने आई थी कि राजामौली इस विषय पर एक ग्रैंड फिल्म बनाना चाहते हैं और इसके लिए जूनियर एनटीआर को कास्ट करने की योजना बना रहे हैं। वहीं आमिर खान भी इस बायोपिक को लेकर एक्टिव हैं और बताया जा रहा है कि उन्होंने इस पर रिसर्च भी पूरी कर ली है। वह इस प्रोजेक्ट को निर्देशक राजकुमार हिरानी के साथ मिलकर बनाना चाहते हैं।

Aamir Khan

कौन जीतेगा दर्शकों का दिल

अब जब आमिर खान और एस.एस. राजामौली दोनों ही एक जैसे दो टॉपिक्स, महाभारत और दादासाहेब फाल्के की बायोपिकपर काम करने की तैयारी में हैं, तो यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि पहले किसकी फिल्म दर्शकों के सामने आती है और कौन दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 − eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।