KL Rahul की जीत से ख़ुशी से झूम उठे पत्नी Athiya Shetty और ससुर Suniel Shetty, तारीफों के बांधे पूल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

KL Rahul की जीत से ख़ुशी से झूम उठे पत्नी Athiya Shetty और ससुर Suniel Shetty, तारीफों के बांधे पूल

क्रिकेट की गलियारों में कल का दिन इतिहास के पन्नो में दर्ज हो गया हैं। जहां भारत बनाम

क्रिकेट की गलियारों में कल का दिन इतिहास के पन्नो में दर्ज हो गया हैं। जहां भारत बनाम पकिस्तान के मैच में भारत ने पाकिस्तान को कड़ी टक्कर देते हुए 228 रन से जीत हासिल की हैं। वही इस जीत से जहां क्रिकेट फैंस की चेहरों पर ख़ुशी हैं तो वही मैच में अपना शनादर प्रदर्शन देने वाले केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी और क्रिकेटर के ससुर सुनील शेट्टी ने इंटरनेट पर उनके शानदार परफॉरमेंस को लेकर तारीफों के पूल बांध दिए हैं। 
1694510431 [image] 3253531
दरअसल भारत ने 50 ओवर में 356 रन बनाए हैं। इसमें एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के पति और क्रिकेटर केएल राहुल ने शानदार रन बनाए। वही अथिया शेट्टी ने पति को लेकर पोस्ट किया, अंधेरी रात भी खत्म होगी और सूरज निकलेगा। तुम ही सबकुछ हो। आई लव यू। उन्होंने टीवी स्क्रीन की फोटो शेयर करते हुए वीडियो भी पोस्ट किया है। इस पोस्ट कई सेलेब्स ने तारीफ केएल तारीफ की है। एक्टर आयुष्मान ने लिखा ‘क्या शानदार कमबैक किया है।’ तो वहीं एक्टर अनिल कपूर ने तालियों वाला इमोजी बनाया है।
1694510259 [image] 1704333
1694510273 athiya shetty
बता दे की केएल राहुल के तारीफों का सिलसिला यही नहीं थमा बल्कि पत्नी अथिया के बाद केएल राहुल के ससुर सुनील शेट्टी ने भी क्रिकेटर के इस शानदार पारी के लिए सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की हैं। जहां इस दौरान एक्टर यह कहते दिखे हैं- ‘एक शानदार प्रदर्शन – एक विजयी वापसी, कृतज्ञता उमड़ पड़ी, सभी प्रयासों को सशक्त बनाने के लिए ईश्वर का आभारी हूं। इसी के साथ एक्टर ने एक ब्लैक हार्ट वाली इमोजी भी शेयर की हैं। 
1694510285 [image] 8872662
1694510295 sunil shetty
बता दे की अथिया शेट्टी और सुनील शेट्टी हमेशा ही केएल राहुल की तारीफ करते हुए देखे जाते हैं। इसके साथ ही अथिया और केएल राहुल और एक दूसरे पर प्यार लुटाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। 
1694510311 [image] 5570162
जहां दोनों सोशल मीडिया पर भी अपनी रोमांटिक फोटोज शेयर करते हुए देखे जाते हैं। जिसपर फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिखाई देते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।