निकाह के 29 साल बाद आखिर क्यों AR Rahman से परेशान होकर तलाक लेंगी Saira Bano - Punjab Kesari
Girl in a jacket

निकाह के 29 साल बाद आखिर क्यों AR Rahman से परेशान होकर तलाक लेंगी Saira Bano

29 साल बाद तलाक की नौबत, AR Rahman से क्यों परेशान हुईं Saira Bano?

म्यूजिक कंपोजर और ऑस्कर विनर एआर रहमान की बीवी ने शादी के 29 साल बाद तलाक लेने का फैसला किया है, उनके वकील ने एक स्टेटमेंट के जरिए तलाक की वजह भी बताई है।

म्यूजिक कंपोजर और ऑस्कर विनर एआर रहमान का उनकी बीवी से तलाक होने जा रहा है. शादी के 29 साल बाद एआर रहमान और सायरा बानो ने अपनी राहें अलग करने का फैसला।किया है. एआर रहमान और सायरा साल 1995 में शादी के बंधन में बंधे थे. उनके तीन बच्चे हैं जिनका नाम खदीजा, रहीमा और अमीन है

एआर रहमान की वाइफ सायरा बानू के वकील ने एक स्टेटमेंट जारी कर उनके तलाक की वजह का खुलासा किया है, जिसके मुताबिक दोनों के रिश्ते में दरार पड़ गई थी और ऐसे में सायरा ने हसबैंड से तलाक लेने का फैसला लिया। सायरा ने लोगों से उनकी प्राइवेसी में दखल ना देने की अपील भी की है

Screenshot1

एआर रहमान से क्यों तलाक ले रहीं सायरा बानो?

सायरा बानो के वकील ने कहा- ‘शादी के कई सालों के बाद, सायरा ने अपने पति एआर रहमान से अलग होने का मुश्किल फैसला लिया है, ये फैसला उनके रिश्ते में अहम इमोशनल स्ट्रेस के बाद आया है. एक-दूसरे के लिए अपने गहरे प्यार के बावजूद, जोड़े ने पाया है कि तनाव और कठिनाइयों ने उनके बीच एक ऐसी खाई पैदा कर दी है, जिसे पाटने में कोई भी पक्ष इस समय सक्षम महसूस नहीं करता है।’

arrahmankids16917280247431691728024917

एआर रहमान की बीवी ने पब्लिक से की अपील

स्टेटमेंट में आगे कहा गया- ‘सायरा बानो ने इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने दर्द और पीड़ा की वजह से ये फैसला लिया है। इस चुनौती भरे समय के दौरान वे जनता से प्राइवेसी और समझ की रिक्वेस्ट करती हैं, क्योंकि वो अपनी जिंदगी के इस मुश्किल दौर से गुजर रही हैं।’

बेटे ने किया ये पोस्ट

एआर रहमान और सायरा बानो के बेटे एआर अमीन ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया है। प्लेबैक सिंगर ने लोगों से रिक्वेस्ट की है कि उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखा जाए, पोस्ट में अमीन ने लिखा- ‘इस समय हम सभी से हमारी प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करने की अपील करते हैं।’समझने के लिए शुक्रिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।