आखिर क्यों काटे गए Salman Khan की फिल्म Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan से Abdu Rozik के सीन? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आखिर क्यों काटे गए Salman Khan की फिल्म Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan से Abdu Rozik के सीन?

सलमान ने कहा था कि अब्दु उनकी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आएंगे। लेकिन

बिग बॉस 16 फेम अब्दु रोजिक इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। जब से छोटे भाईजान इस शो का हिस्सा बने है हिंदुस्तान का हर नागरिक उनपर फ़िदा हो गया है। अब्दु की क्यूटनेस को हर किसी ने पसंद किया। शायद यही कारण कि वो आज कामयाबी की बुलंदियों पर हैं। अब्दु रोजिक बीते कुछ दिनों में कई बड़े प्रोजेक्ट्स हासिल कर चुके हैं। इनमें सलमान खान की फिल्म भी शामिल है। 
1684569283 325456671 1589562978225993 831885201496617104 n
आपको बता दें, सलमान ने कहा था कि अब्दु उनकी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आएंगे।  लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो अब्दु फिल्म में कहीं नजर नहीं आए। मगर ऐसा क्यों हुआ इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। इसी बीच अब खुद अब्दु ने इसके पीछे की वजह का खुलासा किया है।
1684569308 abdu (1)
इस बारे में अब्दु ने कहा, ‘मैंने फिल्म का शूट किया था लेकिन जैसा सोचा था वैसे हुआ नहीं और उन सीन्स का आउटपुट उतना अच्छा नहीं आया। मेकर्स चाहते थे कि उन सीन्स को रीशूट किया जाए और उसके लिए 4 दिन और चाहिए थे। लेकिन मैं बिग बॉस के घर के अंदर था और आप जानते ही है कि एक बार आप घर के अंदर पहुंच जाएं तो बाहर नहीं आ सकते हैं।’ 
1684569320 abdu rozik bigg boss 16
अब्दु ने आगे कहा, ‘इस वजह से ही मैं फिल्म का शूट पूरा नहीं कर पाया और फिल्म से मेरे हिस्से हटा दिए गए। मैंने फिल्म का शूट किया था और मैं सलमान भाई के साथ जल्दी ही किसी और फिल्म में नजर आऊंगा।’ 
1684569296 326395200 575323474089935 9137504683584158883 n
आपको बता दें कि फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में अब्दु रोजिक छोटा गैंगस्टर का रोल निभाने वाले थे। अब्दु ने इस पर कहा, ‘मैं सलमान भाई से अब भी टच में हूं, मैं छोटा भाईजान हूं, वो मेरे बड़े भाईजान हैं। हमारी कॉल-मैसेज पर बात होती रहती हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।