कोर्ट से बाहर आते हुए क्यों मुस्कुराती दिखी 'Rakhi Sawant', पति संग अपने केस को लेकर क्या बोली एक्ट्रेस? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोर्ट से बाहर आते हुए क्यों मुस्कुराती दिखी ‘Rakhi Sawant’, पति संग अपने केस को लेकर क्या बोली एक्ट्रेस?

टीवी की मशहूर कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत इन दिनों पति आदिल खान दुर्रानी संग अपने बिगड़ते रिश्तो को

टीवी दुनिया की कंट्रोवर्सी क्वीन ‘राखी सावंत’ बीते कुछ महीनो से अशांत नज़र आ रही हैं। ये महीने उनकी ज़िन्दगी में कुछ खास ख़ुशी लेट नज़र नहीं आ रहे हैं जहाँ एक और कुछ वक्त पहले ही राखी ने अपनी माँ को सदा के लिए खो दिया तो वही बाद में पति आदिल संग भी उनके रिश्ते में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले और बात इस हद्द तक पहुँच गयी की राखी को उनसे तलाक तक लेने की नौबत आन पड़ी।  
1676459012 untitled project (11)
जहाँ राखी को अबतक सिर्फ मीडिया के कैमरो में रोता हुआ ही कैद किया गया तो, काफी समय के बाद आज राखी के चेहरे पर मुस्कान की एक हलकी सी झलक देखने को मिली। पिछले दिनों एक्ट्रेस ने अपने पति आदिल खान दुर्रानी के खिलाफ घरेलू मामलो को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने आदिल को गिरफ्तार तक कर लिया था। फिलहाल आदिल न्यायिक हिरासत में हैं वह उनसे पूछ-ताछ का सिलसिला जारी हैं। 
1676459257 untitled project (12)
लेकिन आज राखी और आदिल के केस की कोर्ट में सुनवाई हुई। जिसके बाद जब राखी को कोर्ट से बाहर आते हुए स्पॉट किया गया तो एक्ट्रेस काफी दिनों बाद चेहरे पर पहले जैसी मुस्कुराहट वापिस लिये नज़र आयी। आखिर कोर्ट में ऐसा क्या हुआ जिसने राखी की खुशियां फिर लौटा दी, आइए जानते हैं…
अपना केस खुद लड़ने का कर रहा हैं मन 
1676458922 screenshot 6
राखी सावंत का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल होता नज़र आ रहा हैं। इस वीडियो को मशहूर पैपराजी विरल भयानी के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा साझा किया गया है। इसमें राखी सावंत अपनी वकील के साथ कोर्ट परिसर के बाहर खड़ी नजर आ रही हैं जिस दौरान वह पैपराजी के कैमरा में कैद हो जाती हैं। तभी पैपराजी ने जब राखी से पूछा कि आज क्या हुआ? इस सवाल पर राखी कहती हैं, ‘बहस के अलावा क्या होगा?’ जब पैपराजी ने पूछा, ‘क्या बहस हुई?’ इस पर राखी ने कहा, ‘मैं फिल्मों में देखती हूं हमेशा कोर्ट-कचहरी। आज रियल देख रही हूं। अपना केस खुद लड़ने का दिल कर रहा है।”

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए राखी ने कहा, “कभी-कभी मैं सोचती हूं कि मैंने वकालत क्यों नहीं की। खुदा ने मुझे जो ये आवाज दी है। ऐसा लगता है कि जब मेरी वकील यह केस लड़ती हैं तो मैं ही लड़ रही हूं।’ इसके आगे राखी ने कहा, ‘जब तक पुलिस इन्क्वायरी नहीं करेगी, तब तक…!’ राखी ने आगे कहा कि आदिल को डायरेक्ट पुलिस कस्टडी मिली है और वो चाहती हैं कि मुंबई पुलिस को भी उसकी कस्टडी मिले ताकि उनके मामले में पूछताछ हो सके। एक्ट्रेस ने कहा, ‘पुलिस कस्टडी मुंबई से भी मिलनी चाहिए। हो सकता है कि मैसूर पुलिस को भी कस्टडी मिल जाए और यहां से मैसूर पुलिस भी आदिल को लेकर जाए फिर वहां से उन्हें वापस यहां आर्थर रोड जेल लाया जाएगा। यह पूरी प्रक्रिया है।”
कोई नहीं उठाता हैं राखी का फ़ोन 

इसी के साथ इन दिनों टीवी एक्ट्रेस राखी सावंत का एक और वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें राखी कहती नजर आ रही हैं कि आदिल के मम्मी-पापा, चाची कोई भी उनका फोन नहीं उठाता है। इसी के साथ आपको बता दें कि राखी सावंत ने अपने पति आदिल खान दुर्रानी पर मारपीट समेत कई और भी संदिग्ध आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि आदिल ने उन्हें धोखा दिया है। हालांकि, एक और बात एक्ट्रेस द्वारा कही गयी हैं कि वह पति को तलाक नहीं देना चाहती हैं। दूसरी तरफ हाल ही में मैसूर में भी आदिल के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान की एक छात्रा ने आदिल के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराते हुए उनपर रैप का आरोप लगाया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।