Karan Kundrra संग बड़े पर्दे पर काम क्यों नहीं करना चाहती Tejasswi Prakash, एक्ट्रेस ने किया खुलासा! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Karan Kundrra संग बड़े पर्दे पर काम क्यों नहीं करना चाहती Tejasswi Prakash, एक्ट्रेस ने किया खुलासा!

करण कुंद्रा और अपने साथ में काम करने को लेकर बोली तेजस्वी प्रकाश

हाल ही में एक इंटरव्यू में तेजस्वी प्रकाश अपने और करण कुंद्रा के साथ में काम करने को लेकर बात की है. मीडिया से बातचीत में तेजस्वी ने मजाकिया अंदाज में कहा, “मुझे लगता है कि लोग हमें साथ देखने के लिए बहुत बेताब हैं, लेकिन हम दोनों बहुत महंगे हैं।”

टीवी इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) की जोड़ी फैंस के बीच हमेशा से ही चर्चा का विषय रही है। दोनों की मुलाकात ‘बिग बॉस 15’ के घर में हुई थी और यहीं से उनकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी। शो से बाहर आने के बाद भी कपल की केमिस्ट्री सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती रही है। फैंस लगातार दोनों को किसी टीवी शो, वेब सीरीज या फिल्म में साथ देखने की ख्वाहिश जाहिर करते हैं। हालांकि, अब तक तेजस्वी और करण किसी बड़े प्रोजेक्ट में एक साथ नजर नहीं आए हैं।

हम दोनों बहुत महंगे

हाल ही में एक इंटरव्यू में तेजस्वी प्रकाश ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि क्यों अब तक दोनों को किसी शो या फिल्म में साथ नहीं कास्ट किया गया है। मीडिया से बातचीत में तेजस्वी ने मजाकिया अंदाज में कहा, “मुझे लगता है कि लोग हमें साथ देखने के लिए बहुत बेताब हैं, लेकिन हम दोनों बहुत महंगे हैं।” उनके इस जवाब से साफ हो जाता है कि दोनों की पॉपुलैरिटी और फीस उनके किसी भी प्रोजेक्ट के लिए बड़ी मुश्किल बन सकती है। हालांकि, दोनों अब तक म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आ चुके हैं, लेकिन किसी फुल-फ्लेज्ड प्रोजेक्ट में अभी तक साथ नहीं आए हैं।

Tejasswi Prakash

ब्रेकअप को लेकर क्या कहा

तेजस्वी से बातचीत के दौरान उनसे करण कुंद्रा के साथ ब्रेकअप की अफवाहों पर भी सवाल किया गया। इस पर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि वह ऐसी खबरों पर ध्यान ही नहीं देतीं। तेजस्वी ने साफ कर दिया कि उनके और करण के बीच सबकुछ ठीक है और उनके रिश्ते में किसी तरह की परेशानी नहीं है। उन्होंने कहा, “लोग जो भी बोलें, हम दोनों अपनी लाइफ में बहुत खुश हैं। ” तेजस्वी ने आगे बताया कि अभी दोनों अपने-अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं। “करण अपने प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं और मैं अपने। इस वजह से हमें साथ समय बिताने का कम मौका मिलता है, लेकिन इससे हमारे रिश्ते में कोई फर्क नहीं पड़ा है.

Pahlaj Nihalani ने बॉलीवुड एक्टर Anil Kapoor को आखिर क्यों बताया झूठा नंबर 1?

“शादी का कोई इरादा नहीं”

जब एक्ट्रेस से उनकी शादी को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने इन खबरों को भी सिरे से खारिज कर दिया। तेजस्वी ने कहा कि फिलहाल उनका और करण का शादी करने का कोई इरादा नहीं है। दोनों फिलहाल अपने करियर को प्राथमिकता दे रहे हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में वे जरूर इस सोच विचार कर सकते हैं।

Tejasswi Prakash

वर्क फ्रंट की बात

तेजस्वी प्रकाश आखिरी बार ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में नजर आई थीं, जिसे फराह खान ने होस्ट किया था। इस रियलिटी शो में तेजस्वी सेकेंड रनर-अप रही थीं। वहीं करण कुंद्रा भी अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। फिलहाल फैंस को अपने पसंदीदा कपल को एक साथ स्क्रीन पर देखने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि तेजस्वी और करण जल्द ही किसी खास प्रोजेक्ट में साथ नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।