आखिर लास्ट मिनट क्यों कैंसल हुई सोनम कपूर की बेबी शॉवर सेरेमनी, फंक्शन के लिए लंदन से मुंबई आई थी एक्ट्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आखिर लास्ट मिनट क्यों कैंसल हुई सोनम कपूर की बेबी शॉवर सेरेमनी, फंक्शन के लिए लंदन से मुंबई आई थी एक्ट्रेस

बॉलीवुड की फैशन आइकॉन सोनम कपूर इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। सोनम

बॉलीवुड की फैशन
आइकॉन सोनम कपूर इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है । सोनम
इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी के नाजुक दौर से गुजर रही है , लेकिन फिर भी अपने इस टाइम को खूब एन्जॉय करती हैं। हाल ही में सोनम कपूर का मुंबई एयरपोर्ट से वीडियो
सामने आया। सोनम कपूर लंदन से
मुंबई अपनी बेबी शॉवर
सेरेमनी के लिए आई थी , लेकिन अब यह खबर आ रही है कि सोनम कपूर की गोदभराई आखिरी
वक्त में कैंसल हो गई है ।

1657966663 277804467 350885400341480 5177179407353786440 n

मीडिया रिपोर्ट्स
का मानें तो, सोनम कपूर के बेबी शॉवर की सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी थी । सोनम
का बेबी शावर 17 जुलाई को होना था । इसके लिए बस सोनम का ही इंतजार हो रहा था ।
सोनम लंदन से मुंबई पहुंच भी चुकी थी , लेकिन अब जानकारी मिल रही है कि सोनम के
परिवार वालों ने उनका बेबी शॉवर कैंसल कर
दिया है।

1657966689 sonam kapoor 7

जिस कारण से सोनम
की गोदभराई कैंसल की गई है, उसकी वजह कोरोना वायरस को माना जा रहा है । मीडिया
रिपोर्ट्स की मानें तो , परिवार कोरोना की वजह से कोई भी रिस्क लेने के मूड में
नहीं है । बता दे कि मुंबई में कोरोना के केसों में बीते कुछ दिनों से इजाफा हो
रहा है । ऐसे में अगर सोनम की बेबी शॉवर सेरेमनी होती है तो उसमें कई लोग शामिल
होंगे, जो इस वक्त एक बहुत बड़ा रिस्क होगा । इस वजह से सोनम कूपर के परिवार वालों
ने आखिरी वक्त में सोनम की गोदभराई कैंसल कर दी ।  

1657966707 276968695 681653893029449 5306707111011372517 n

सूत्रों की मानें
तो , सोनम के गोदभराई पर परिवार वाले एक जबरजस्त पार्टी थ्रो करने वाले थे । यहां
तक की इस फंक्शन के लिए लोगों को इंविटेशन कार्ड तक भेजे जा चुके थे, लेकिन कोरोना
की वजह से यह प्लान फीका पड़ गया। परिवारवाले मां और होने वाले बच्चे
की हेल्थ को लेकर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते है। इस कारण से यह फंक्शन होने से
पहले आखिरी वक्त में ही कैंसल कर दिया गया।

1657967381 287845199 1709995392697007 841594151806600887 n

सोनम कपूर की गोदभराई
मुंबई में भले ही कैंसल हो गई है, लेकिन लंदन में एक्ट्रेस का बहुत ही शानदार
तरीके से बेबी शॉवर सेलिब्रेट किया गया। 16 जून को लंदन में सोनम का बेबी शॉवर हुआ जिसमें उनके
दोस्त और परिवारवालें शामिल हुए थे । सोनम कपूर ने लंदन में अपना बेबी शॉवर खूब एन्जॉय
किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।