क्यों सान्या मल्होत्रा को सेफ नहीं लगता दिल्ली?, एक्ट्रेस ने इसके पीछे की बड़ी वजह का किया खुलासा! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्यों सान्या मल्होत्रा को सेफ नहीं लगता दिल्ली?, एक्ट्रेस ने इसके पीछे की बड़ी वजह का किया खुलासा!

सान्या मल्होत्रा इन दिनों अपनी फिल्म ‘हिट – द फर्स्ट केस’ को लेकर सुर्खियों मे है। इस फिल्म

सान्या मल्होत्रा इन दिनों अपनी फिल्म ‘हिट – द फर्स्ट केस’ को लेकर सुर्खियों मे है। इस फिल्म मे सान्या के अलावा राजकुमार राव भी है। ये फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज होने वाली है। इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान हाल ही मे एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा बोल दिया जो अब दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े करता है। 
1657701972 kitni haseen hogi song out
एक्ट्रेस का कहना है उन्हें दिल्ली से ज़्यादा मुंबई पसंद है। लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि एक्ट्रेस खुद दिल्ली की रहने वाली है। बता दे, फिल्म के प्रमोशन के दौरान जब मीडिया ने एक्ट्रेस से पूछा कि वह दिल्ली की रहने वाली हैं फिर भी मुंबई में अपना ज़्यादा समय क्यों बिताती हैं। तब एक्ट्रेस ने चौंका देने वाला खुलासा किया। 
1657701923 sanya malhotra age height weight size husband family biography 1
सान्या मल्होत्रा ने कहा कि मैं दिल्ली की रहने वाली हूं लेकिन मुझे दिल्ली की तुलना में मुंबई ज्यादा सुरक्षित लगता है। एक्ट्रेस ने कहा, “मैं दिल्ली से हूं लेकिन मुझे मुंबई ज्यादा पसंद है। इसके पीछे बहुत बड़ा कारण है। दरसअल, मुझे दिल्ली से ज्यादा सुरक्षित शहर मुंबई लगता है।”
1657701932 sanya malhotra hit scaled
“मुझे नहीं पता कि सुरक्षा के मामले में दिल्ली कितना सुधर गया है, लेकिन मैं यहां सुरक्षित महसूस नहीं करती और सिर्फ मुझे नहीं दिल्ली में रहने वाली हर महिला को ऐसा लगता होगा। क्योंकि ऐसी कोई महिला नहीं होगी जिसे दिल्ली में छेड़खानी का सामना नहीं करना पड़ा हो।” 
1657701943 hit the first case rajkummar rao and sanya malhotra melt hearts with sizzling chemistry in kitni haseen hogi fans love it
सान्या मल्होत्रा के इस बयान पर राजकुमार राव ने भी रिएक्शन दिया है। एक्टर ने कहा, “यह बहुत परेशान करने वाली बात है।” आपको बता दे, ‘हिट – द फर्स्ट केस’ मे सान्या मल्होत्रा, तेलंगाना राज्य की होमिसाइड इंटरवेंशन टीम (HIT) के एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।