'सड़क 2' और 'कलंक' के बाद, आलिया के साथ रोमैंस करने को लेकर ये क्या कह गए संजू बाबा ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘सड़क 2’ और ‘कलंक’ के बाद, आलिया के साथ रोमैंस करने को लेकर ये क्या कह गए संजू बाबा ?

संजय दत्त अपनी आने वाली फिल्म KGF 2 के ज़ोरो शोरो से प्रमोशन में लगे गए है। इस

संजय दत्त अपनी आने वाली फिल्म KGF 2 के ज़ोरो शोरो से प्रमोशन में लगे गए है।  इस फिल्म में उनके साथ साउथ के सुपरस्टार यश भी नज़र आने वाले।  फिल्म में संजय “अधीरा” नाम के विलेन का रोल निभाते नज़र आएंगे। 
1649501041 screenshot 1
एक तरफ जहां, बॉलीवुड के बड़े बड़े सुपरस्टार अभी भी फिल्मो में मुख्या भूमिका में नज़र आते है तो वही दूसरी तरफ संजू बाबा का कहना है कि अब वह किसी भी फिल्म की स्टोरीलाइन के हिसाब से अपनी भूमिका चुनना चाहता हूँ। एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या वह भी सलमान खान और शाहरुख़ खान की तरह फिल्म में हीरो की भूमिका करते नज़र आएंगे और नयी हेरोइंस के साथ काम करना चाहेंगे।
1649501059 screenshot 9
संजू बाबा ने जवाब देते हुए कहा कि “वो दौर जा चूका है।  मैं अपनी उम्र की सहजता को समझता हूँ और अपनी उम्र से कम उम्र की हेरोइंस के साथ काम करने में असहज महसूस करता हूँ। ” 
1649501136 screenshot 11
interview  में जब उनसे पूछा गया कि क्या वह आलिया भट्ट के साथ रोमांस करते नज़र आएंगे तो संजू बाबा ने कहा “आलिया के काम के हम सब ही दीवाने है।  वह बहुत अच्छी अभिनेत्री है।  हालाँकि मैं मानता हूँ कि उनके साथ रोमांस करने की मेरी उम्र नहीं है। हम सबको वक़्त के साथ आगे बढ़ना चाहिए।  आलिया के साथ मैंने फिल्मे की है और आगे भी करना पसंद करूंगा। ” 
1649496995 screenshot 4
आपको बता दे कि संजय दत्त ने “सड़क 2 ” और ” कलंक में आलिया के साथ काम किया है। हालाँकि उनके साथ वह अपोजिट रोल में नहीं थे लेकिन इसके बावजूद दोनों बॉन्डिंग काफी अच्छी है। 
1649497131 screenshot 5
संजय दत्त ने ये भी कहा कि वह नयी पीढ़ी के काम की सराहना करते है।  जितने भी नई स्टार्स है।  खासकर आलिया और रणबीर की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वह दोनों काफी फोकस्ड है।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।