जानिये अधिकतर फिल्मों में सलमान खान के किरदार का नाम 'प्रेम' ही क्यों होता है ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानिये अधिकतर फिल्मों में सलमान खान के किरदार का नाम ‘प्रेम’ ही क्यों होता है ?

सुपरस्टार सलमान खान फिल्म जगत में ‘प्रेम’ नाम से जाने जाते थे, जो फिल्म निर्माता-निर्देशक सूरज बड़जात्या द्वारा

वर्तमान में बॉलीवुड में सलमान खान को भले ही ‘सुल्तान’ या ‘भाईजान’ के नाम से जाना जाता हो लेकिन उसके पहले सुपरस्टार फिल्म जगत में ‘प्रेम’ नाम से जाने जाते थे, जो फिल्म निर्माता-निर्देशक सूरज बड़जात्या द्वारा दिया गया एक लोकप्रिय स्क्रीन नाम है। सूरज बड़जात्या ने अपनी अधिकांश फिल्मों में नायक का नाम प्रेम ही रखा है। इस संबंध में बड़जात्या का कहना है कि यह नाम उनकी फिल्मों व परिवार की भावना से जुड़ा है।

सलमान खान

बड़जात्या ने 1989 की फिल्म ‘‘मैने प्यार किया’’ से अपने निर्देशन की शुरुआत की थी, जिसमें सलमान खान ने प्रेम का किरदार निभाया था। इस फिल्म के जरिये सलमान ने पहली बार लीड रोल किया था। यह फिल्म तब सुपरहिट रही थी।
इसके बाद दोनों ने हम आपके हैं कौन, हम साथ-साथ हैं और प्रेम रतन धन पायो जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया, जिसमें सलमान खान के सभी किरदारों के नाम प्रेम था ।

सलमान खान

यहां तक कि बड़जात्या ने सलमान खान के बिना जिन दो फिल्मों का निर्देशन किया, उनमें मैं प्रेम की दिवानी हूं में ऋतिक रोशन और विवाह में शाहिद कपूर के मुख्य किरदार का नाम भी प्रेम ही था। उन्होंने इन फिल्मों में भी उसके पुरुष नायक का नाम प्रेम को बरकरार रखा था।

सलमान खान

एक साक्षात्कार में बड़जात्या ने कहा कि इस नाम में वह सबकुछ शामिल हैं, जो वह चाहते हैं, जिसे वह अपनी फिल्मों के माध्यम से कहना चाहते हैं। निर्देशक ने कहा, ‘‘‘प्रेम’ एक ऐसे व्यक्ति को दर्शाता है जिसके पास उसके मूल अधिकार हैं, जो पारंपरिक रूप से अपनी जड़ों से जुड़ा हुआ है, जो बहुत ही संस्कारी है, अपने परिवार के साथ रहना पसंद करता है और दिल से अच्छा है।’’

सलमान खान और सूरज बड़जात्या

बड़जात्या का कहना है कि बहुत सोच-समझकर इस नाम का चयन किया गया था, जो अब उनकी हर फिल्म की एक पहचान बन गई है। निर्देशक ने कहा कि नाम पर बहुत विचार-विमर्श किया गया था। कई नामों पर चर्चा हुई।

सलमान खान और सूरज बड़जात्या

उस समय हमारी राजश्री प्रोडक्शंस की सबसे सुपरहिट फिल्म ‘दुल्हन वही जो पिया मन भाये’ (1977) थी। प्रेम कृष्ण जी उसमें नायक थे और उस फिल्म में उनका नाम ‘प्रेम’ था।

सलमान खान और सूरज बड़जात्याआपको बता दें बड़जात्या की लगभग सभी फिल्में पारिवारिक ड्रामा पर आधारित है, जिसमें एक संपन्न घराने की कहानी होती है, जिसमें एक बड़ा संयुक्त परिवार को दिखाया जाता है। उनकी फिल्में मुख्य रूप से पारिवारिक संबंधों, उसके संस्कार, सिद्धांत और उसके महत्त्व को दर्शाती है। उनकी फिल्मों का मूल मर्म पारिवारिक ‘प्रेम’ पर आधारित होता है।

रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के बयान पर फूटा कंगना रनौत का गुस्सा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + 17 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।