बॉलीवुड के सबसे नामी सितारों में से एक सलमान खान एक शानदार अभिनेता है लेकिन इनके कुछ उसूल है जिन्हे सलमान हमेशा निभाते आये है। इन उसूलों में से एक है ऑन स्क्रीन – नो किसिंग पॉलिसी और इसी वजह से सलमान परदे पर कभी किस करते हुए नहीं दिखते।
सलमान खान से कई बार ये सवाल किया गया की आखिर वो क्यों परदे पर किसी भी अभिनेत्री के साथ किसिंग सीन नहीं देते लेकिन हर बार सलमान खान इस सवाल से बचते नजर आते है।
हाल ही में सलमान खान अपने भाई अरबाज़ खान के साथ एक टॉक शो में शामिल हुए जिसमे यहाँ सवाल और जवाब का मजेदार सिलसिला चला और यहाँ भी सलमान के आगे ‘नो किसिंग पालिसी’ का सवाल आया।
सलमान खान तो इस सवाल पर चुप रहे पर भाई अरबाज़ खान ने इस सवाल का जवाब दिया। अरबाज़ खान ने बताया कि इतनी बार ऑफ-स्क्रीन किस करते हैं कि उन्हें ऑन-स्क्रीन ऐसा करने की आवश्यकता महसूस नहीं होती है !
साथ ही अरबाज़ ने बताया कि बचपन से वो साथ रहे है और कई बार जब पूरा परिवार साथ बैठ कर हॉलीवुड फिल्म देखता था और उस बीच अगर फिल्म में कोई किसिंग सीन आ जाता था तो वो सबके लिए काफी अजीब सा मोमेंट हो जाता था।
इस तरह की असहज भावना ही उन्हें स्क्रीन पर किसिंग सीन करने में मुश्किल पैदा करती है। अरबाज ने बताया की जब वो तीनों भाई और बहन अलवीरा – अर्पिता फ़िल्में देखते थे तो दुआ करते थे की कोई किसिंग सीन फिल्म में ना हो।
आजकल की फिल्मों में किसिंग सीन और इंटिमेट सीन बतौर मसाले डाले तो जाते है पर ये सीन परिवार में सबके साथ बैठ देखना मुमकिन नहीं होता और जहँ बच्चे अपने माँ बाप के आगे असहज हो जाते है वहीँ बड़े भी ऐसे सीन्स पर शर्मिन्दा ही हो जाते है।