आखिर क्यों श्रद्धा कपूर को अपनी बांहो में लिए घूम रहे रणबीर कपूर, जानिए क्या है पूरा माजरा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आखिर क्यों श्रद्धा कपूर को अपनी बांहो में लिए घूम रहे रणबीर कपूर, जानिए क्या है पूरा माजरा

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म से जुड़ी एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो

अपनी शादी के बाद से ही बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर अपनी आगामी फिल्मों की शूटिंग में बिजी हो गए हैं। इन दिनों वह अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में दोनों पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाले हैं। इस फिल्म के सेट से आए दिन दोनों की कोई ना
कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर लीक हो रही है। 

1655533314 269961083 805802824153205 1867969383720110317 n

एक बार फिर फिल्म के सेट से दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री ने फैंस का दिन बना दिया है। सोशल मीडिया पर फोटो के सामने आने के बाद फैंस ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देनी भी शुरु कर दी है। दोनों की बॉन्डिंग को फैंस खूब लाइक कर रहे हैं।

1655533651 245506062 578018450115726 3006541148783472971 n

दरअसल, रणबीर और
श्रद्धा
दोनों जल्द ही लव रंजन की
रॉमेंटिक कॉमेडी मूवी में एक साथ नजर आने वाले हैं।
मगर फिल्म का नाम अभी तक
तय नहीं हो पाया है। लेकिन रणबीर और श्रद्धा ने फिल्म की शूटिंग शुरु कर दी है। दोनों के बीच काफी बोल्ड और रोमांटिक सीन्स फिल्माए जा रहे है जिसकी कुछ झलक
इंटरनेट पर लीक हो चुकी है जिसे देखने के बाद फैंस इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित
हो गए है।

रणबीर कपूर के फैन पेज से इंस्टाग्राम पर उनकी और श्रद्धा की एक रोमांटिक फोटो
शेयर की गई है। इस फोटो में एक्टर श्रद्धा को अपनी गोद में उठाते दिखाई दे रहे
हैं। इस दौरान दोनों के चेहरे के खुशी देखने लायक है। फोटो में जहां रणबीर कपूर ब्लू
एंड व्हाइट शर्ट में नजर आए तो वहीं श्रद्धा कपूर स्काईब्लू ड्रेस में दिखाई दे
रही हैं।

1655533974 untitleddfd 1576828883

फोटो में दोनों की केमिस्ट्री भी लाजवाब है जिसे देखकर उनके फैंस भी उनकी
बॉन्डिंग की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। एक यूजर ने कॉमेंट करते
हुए लिखा,
सो स्वीट। तो वहीं दूसरे ने लिखा, नाइस। तीसरे ने लिखा, ओएमजी माय फेव। एक अन्य ने
लिखा,
दोनो साथ में कितने प्यारे और प्यारे लगते
हैं…काश…ये दोनो शादी करते।

1655533523 screenshot 1

1655533528 screenshot 2

1655533533 screenshot 3

1655533537 screenshot 4

बता दें कि दोनों इस वक्त स्पेन में मौजूद हैं, जहां फिल्म के एक रोमांटिक
गाने की शूटिंग की जा रही है। इस फ्रेश जोड़ी को ऑनस्क्रीन रोमांस करता देखने के
लिए फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं। वहीं पहले इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कहा जा
रहा था कि फिल्म अगले साल 26 जनवरी के मौके पर रिलीज हो सकती है
, लेकिन बाद में इसकी रिलीज 8 मार्च, 2023 शिफ्ट कर दी गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।