बॉलीवुड एक्ट्रेसस कृति सेनन ने अपने जीवन में काफी संघर्ष और कड़ी मेहनत की है और अपना नाम बनाया है। वरुण धवन से लेकर सुपरस्टार शाहरुख़ खान तक एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के नामी सितारों के साथ अपने काम का नाम जोड़ चुकी है। ऐसे में एक्ट्रेस ने अपने करियर को 9 सालो में मजबूत कर महारत हासिल की है।
वही 9 साल के करियर के बाद अब कृति ने अपने करियर से जुड़ा नया कदम उठाया है, दरअसल कृति सेनन अब एक्टिंग के बाद प्रोडूसर बनने की तैयारी में है। जी हां इस बात को हम नहीं बल्कि खुद कृति ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को बताई है। हाल ही में कृति ने इस बात का खुलासा किया है कि वो अपने करियर के एहम पड़ाव पर है। सोशल मीडिया पर कृति ने एक पोस्ट शेयर किया है और उन्होंने अपने करियर के इस एहम पड़ाव की जानकारी फैंस को दी है। कृति की इस वीडियो में ब्लू कलर की बटरफ्लाई उड़ती दिखाई दे रही है।
कृति सेनन ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है इस पोस्ट में अब एक्ट्रेस ने अपनी आने वाली फिल्म जिसमे वो एस ए प्रोडूसर काम करने वाली है उसका नाम शेयर कर फैंस को उसकी जानकारी दी। कृति ने सोशल मीडिया पर अपना व्लॉग शेयर किया है इस व्लॉग में उन्होंने बताया लि आखिर क्यो उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम ब्लू बटरफ्लाई रखा है? कृति ने वीडियो में कहती है- मुझे बटरफ्लाई पसंद है और ब्लू कलर भी.. आप मेरे इंस्टा बायो में देख लीजिए काफी समय से इस पर बटरफ्लाई है.. मैं अपने कैप्शन में और कविताओं में भी बटरफ्लाई का इस्तेमाल करती हूँ।
कृति आगे कहती है कि मुझे लगता बटरफ्लाई सपने, पंख, फ्लाई, फ्रीडम, खुशी, सकरात्मकता सब दर्शाती है। एक्ट्रेस कहती है मुझे लगता है बटरफ्लाई काफी खूबसूरत होती है लेकिन इसकी शरुआत केटरपिलर से कोकोन उसके बाद बटरफ्लाई बनने से होती है। ये बहुत स्लो प्रोसेस है जो अपना सबसे खूबसूरत वर्जिन बनती है। एक्ट्रेस कहती है मेरी ज़िन्दगी भी कुछ ऐसी ही है अपनी जॉब से मैंने बहुत कुछ सीखा और अब धीरे-धीरे वहां पहुंच रही हूँ जहाँ मैं चाहती हूँ। एक्ट्रेस कहती है आप चाहे चलते हो, आगे बढ़ते हो और एक खूबसूरत इंसान में बदलते हो इसी वजह से इसका नाम ब्लू बटरफ्लाई है।