बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर पिछले हफ्ते इंडियन आइडल 15 में पहुंची थी. दरअसल सिंगिंग रियलिटी शो ने राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी का जश्न मनाया था. इस दौरान करिश्मा ने कपूर खानदान के बारे में कई दिलचस्प खुलासे किए. वहीं करिश्मा कपूर ने शो में उनके निकनेम लोलो के पीछे की मजेदार कहानी भी बताई.
करिश्मा कपूर के निकनेम ‘लोलो’ कैसे पड़ा?
करिश्मा कपूर ने खुलासा किया, “एक विदेशी अभिनेत्री है जीना लोलोब्रिगिडा. तो वहां से लोलो आ गया, और मेरी मम्मी जो हैं, वो सिंधी हैं, तो हमलोग एक रोटी होती है, मीठी लोली, तो उसको लोलो भी बुलाते हैं. वाहं से लोलो , वाहा से और यहां से, पापा ने तो रख लिया उनकी तरफ से.”
करीना कपूर का निकनेम ‘बेबो’ कैसे पड़ा?
इसके अलावा, करीना कपूर के निकनेम बेबो के बारे में बात करते हुए करिश्मा कपूर ने खुलासा किया, “तो जब बेबो आ गई, सब सोचे थे अब इनका भी कुछ फनी सा, क्यूट सा नाम होना चाहिए, ये डब्बू, चिंटू, चिंपू, लोलो, अभी इनका तो पापा ने रख लिया “
क्या था राजकपूर का निक नेम
करिश्मा कपूर ने ये भी बताया कि दिवंगत मशहूर अभिनेता राजकपूर का भी एक निक नेम था. जिसके बारे में किसी को नहीं पता. उनका प्यार से राजी बुलाया जाता था. क्योंकि वो एक राजकुमार की तरह दिखाई देते थे. नीलीनीली आंखों वाले. गोरे चिट्टे.
राजकपूर की 100वीं जयंती
बता दें, हाल ही में कपूर फैमिली ने राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी सेलिब्रेट की जहां कई जाने माने सेलेब्स पहुंचे. रेखा. करिश्मा कपूर. रणबीर कपूर. रणधीर कपूर. नीतू कपूर भी वहां मौजदू थीं. जहां आलिया भट्ट और नीतू कपूर के बीच की ट्यूनिंग को लोगों ने बहुत पसंद किया.