क्यों परफेक्ट नहीं हैं करीना कपूर की फैमिली फोटो, किस बात से परेशान हैं बेबो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्यों परफेक्ट नहीं हैं करीना कपूर की फैमिली फोटो, किस बात से परेशान हैं बेबो

बॉलीवुड की कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जो फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया की भी क्वीन बन चुकी हैं।

बॉलीवुड की कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जो फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया की भी क्वीन बन चुकी हैं। और  इन्हीं चंद टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं हमारी बेबो यानी करीना कपूर खान। मौका कोई भी हो करीना इंटरनेट पर लाइमलाइट बटोरने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। जी हां बिलकुल सही समझ रहे हैं आप।  आज के इस रिपोर्ट में हम  बेबो की नई पोस्ट पर ही बात करने वाले हैं।
1651647245 kareena kapoor at toifa16
करीना कपूर ने पोस्ट की नयी पिक्चर 
दरसअल करीना कपूर हमेशा से सोशल मीडिया पर चौका देने वाली पोस्ट डालती रहती हैं।  ऐसे में इस ईद के दिन भी उन्होंने कुछ ऐसा ही कमाल किया।  जहां ईद पर करीना ने इंस्टाग्राम पर एक फैमिली पिक शेयर की। अब जिस फोटो में करीना जैसी एक्ट्रेस होगी वो पिक्चर परफेक्ट=तो होगी ही।  लेकिन इस बार बेबो ने पिक्चर के साथ ही  कमाल का कैप्शन भी लिखा। 
1651647580 8c48eaed 1923 46ae 8b51 43ca84815b19
कैप्शन में लिखा दिल की बात 
दरसअल फोटो शेयर करते हुए करीना लिखती हैं, उस फैमिली की ओर से ईद मुबारक जो हमेशा एक परफेक्ट फोटो क्लिक कराने की कोशिश करती है, पर कभी सफल नहीं होती।  वेल अब तक पिक्चर देख के तो आप भी समझ ही गए होंगे की करीना ने ऐसा क्यों लिखा हैं। दरसअल दिक्कत परफेक्ट फैमिली फोटो की है जिसमें करीना के साथ-साथ सोहा अली खान, कुणाल खेमू, सैफ अली खान और उनके बच्चे भी दिखाई दे रहे हैं। और पिक्चर में सारे बच्चों ने मिलकर फोटो पूरी एंगल ही चेंज कर दी हैं।  
1651646992 article 2022512218572368243000
तस्वीर ने जीते फैंस के दिल 
1651647021 taimur ali khan kareena saif
वही खान परिवार की इस तस्वीर देखने के बाद हम तो यही कहेंगे कि तस्वीर भले ही परफेक्ट ना हो, लेकिन उसमें बैठे सारे लोग दिल जीतने के लिए परफेक्ट जरूर हैं। वहीं अगर करीना कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वो जल्द ही आमिर खान संग लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाली हैं। और लम्बे समय के बाद करीना को एक बार फिर से उन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस खासा एक्साइटेड भी हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।