देवो के देव महादोव का भजन ‘हर हर शंभू’ आजकल हर तरफ गूंज रहा है। इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे है, लेकिन जब लोगों
को इस गाने की सिंगर का नाम पता चला तो, इसे लेकर विवाद शुरू कर दिया गया। ‘हर हर शंभू’ की सिंगर फरमानी नाज को शायद ही कोई जानता होगा, लेकिन भगवान शिव का ये भजन
गाने के बाद रातोंरात फरमानी सुर्खियों में आ गई। मुस्लिम होकर एक हिंदू भजन गाने के लिए फरमानी नाज को लेकर विवाद होने लगा।
विवादों में घिरने
के बाद फरमानी नाज की चर्चा अब हर कोई कर रहा है। सिंगर की लगातार पॉपुलैरिटी बढ़ती
जा रही है जिसे देखते हुए फरमानी नाज को ‘बिग बॉस 16’ शो ऑफर किया गया है। हाल ही में फरमानी के भाई फरमान ने इस बात
की जानकारी दी कि फरमानी नाज को ‘बिग बॉस 16’ की तरफ से ऑफर दिया गया है, लेकिन अभी तक शो का वो हिस्सा बनेगी या नहीं, इस पर उन्होंने कोई फैसला नहीं लिया है।
फरमानी के भाई ने
बताया कि उनकी बहन को एक बात का डर सता रहा है। शो में एक बार हरियाणवी सिंगर
सपना चौधरी आई थी जिनके साथ दूसरे कंटस्टेंट ने काफी बुरा बर्ताव किया था। इसी वजह से फरमानी भी शो का हिस्सा बनने से डरी
हुई है। फरमान कहते है कि उनकी बहन उनमें से नहीं है जो लड़ाई-झगड़ा करें। यहीं कुछ कारण है जिससे फरमानी शो को लेकर काफी कन्फ्यूज है। अब फरमानी इस ऑफर को
एक्सेप्ट करके ‘बिग बॉस 16’ का हिस्सा बनती है या नहीं, यह देखने वाली बात होगी।
महादेव का भजन ‘हर हर शंभू’ सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। इस भजन को लोगों ने तो खूब
पसंद किया, लेकिन एक मुस्लिम होकर हिंदू भजन गाने के लिए फरमानी मुस्लिम समुदाय के
निशाने पर गई। फरमानी की मुश्किलें हर दिन बढ़ती जा रही है। कई लोगों की तरफ से उन्हें धमकियां तक मिलने लगी।
फरमानी 2021 में सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ में नजर आ चुकी है। फरमानी की आवाज तो खूब पसंद की गई, लेकिन कुछ कारणों की वजह से फरमानी शो में ज्यादा लंबा सफर तय नहीं कर
पाई। ‘हर हर शंभू‘ गाकर विवादों में घिरी फरमानी अब ‘बिग बॉस 16’ में नजर आएंगी या नहीं, यह
देखना दिलचस्प रहेगा।