Bigg Boss 16 में जाने से क्यों डर गई फरमानी नाज ? 'हर हर शंभू' गाकर विवादों में फंसी थी सिंगर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bigg Boss 16 में जाने से क्यों डर गई फरमानी नाज ? ‘हर हर शंभू’ गाकर विवादों में फंसी थी सिंगर

‘हर हर शंभू’ की सिंगर फरमानी नाज हिंदू भजन गाने के लिए विवाद में फंस गई थी। विवादों

देवो के देव महादोव का भजन हर हर शंभूआजकल हर तरफ गूंज रहा है। इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे है, लेकिन जब लोगों
को इस गाने की सिंगर का नाम पता चला तो, इसे लेकर विवाद शुरू कर दिया गया।
हर हर शंभू की सिंगर फरमानी नाज को शायद ही कोई जानता होगा, लेकिन भगवान शिव का ये भजन
गाने के बाद रातोंरात फरमानी सुर्खियों में आ गई। मुस्लिम होकर एक हिंदू भजन गाने के लिए फरमानी नाज को लेकर विवाद होने लगा।

1659771856 farmani 1659363180

विवादों में घिरने
के बाद फरमानी नाज की चर्चा अब हर कोई कर रहा है। सिंगर की लगातार पॉपुलैरिटी बढ़ती
जा रही है जिसे देखते हुए फरमानी नाज को
बिग बॉस 16’ शो ऑफर किया गया है। हाल ही में फरमानी के भाई फरमान ने इस बात
की जानकारी दी कि फरमानी नाज को
बिग बॉस 16’ की तरफ से ऑफर दिया गया है, लेकिन अभी तक शो का वो हिस्सा बनेगी या नहीं, इस पर उन्होंने कोई फैसला नहीं लिया है।

1659771865 newproject 2022 08 03t145410 954 1659518663

फरमानी के भाई ने
बताया कि उनकी बहन को एक बात का डर सता रहा है। शो में एक बार हरियाणवी सिंगर
सपना चौधरी आई थी जिनके साथ दूसरे कंटस्टेंट ने काफी बुरा बर्ताव किया था। इसी वजह से फरमानी भी शो का हिस्सा बनने से डरी
हुई है। फरमान कहते है कि उनकी बहन उनमें से नहीं है जो लड़ाई-झगड़ा करें
। यहीं कुछ कारण है जिससे फरमानी शो को लेकर काफी कन्फ्यूज है। अब फरमानी इस ऑफर को
एक्सेप्ट करके
बिग बॉस 16’ का हिस्सा बनती है या नहीं, यह देखने वाली बात होगी।

1659771932 collage maker 04 aug 2022 01.36 pm min

महादेव का भजन हर हर शंभूसोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। इस भजन को लोगों ने तो खूब
पसंद किया, लेकिन एक मुस्लिम होकर हिंदू भजन गाने के लिए फरमानी मुस्लिम समुदाय के
निशाने पर गई। फरमानी की मुश्किलें हर दिन बढ़ती जा रही है। कई लोगों की तरफ से उन्हें धमकियां तक मिलने लगी। 

1659771899 farmani naaz

फरमानी 2021 में सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडलमें नजर आ चुकी है। फरमानी की आवाज तो खूब पसंद की गई, लेकिन कुछ कारणों की वजह से फरमानी शो में ज्यादा लंबा सफर तय नहीं कर
पाई।
हर हर शंभू गाकर विवादों में घिरी फरमानी अब बिग बॉस 16’ में नजर आएंगी या नहीं, यह
देखना दिलचस्प रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।