ईशान से ब्रेकअप के बाद शाहिद की तारीफे क्यों कर रही है अनन्या पांडेय ? ये है बड़ी वजह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ईशान से ब्रेकअप के बाद शाहिद की तारीफे क्यों कर रही है अनन्या पांडेय ? ये है बड़ी वजह

पिछले हफ्ते फिल्मी फ्राइडे पर रिलीज़ फिल्म थी शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की ‘जर्सी’। फिल्म ने शुरुआती

पिछले हफ्ते फिल्मी फ्राइडे पर रिलीज़ फिल्म थी शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की ‘जर्सी’। फिल्म ने शुरुआती दिन से ही वाह वही लूटनी शुरू कर दी थी। फिल्म क्रिटिक ने भी फिल्म जर्सी को अच्छे नंबर दिए है तो वही दर्शक भी फिल्म को खूब पसंद कर रहे है। फिल्मी सितारे भी शाहिद और मृणाल की फिल्म को सराह रहे है। 
1650797593 267475191 310937400906929 9169796404077520182 n
आपको बता दे शाहिद की ये फिल्म साउथ के इसी नाम से ही बनी फिल्म जर्सी की रीमेक थी जिसमे साउथ के नेचुरल स्टार कहे जाने वाले नानी ने लीड रोल किया था।  नानी को इस रोल के लिए काफी सराहा गया था।  और अब लगता है शाहिद की झोली में भी चारो तरह से तारीफे आ  रही है। फिल्म को देखने के बाद लोग उसकी तारीफ करते नहीं रुक रहे है।  ये फिल्म क्रिकेट ड्रामा फिल्म है जो एक क्रिकेटर की लाइफ स्ट्रगल को दिखाती है। 

शाहिद को फिल्म जर्सी के लिए साउथ सुपरस्टार नानी ने भी बधाइयां दी। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा  “जर्सी देखी और हमारे @gowtam19 ने इसे फिर से पार्क से बाहर मारा। क्या प्रदर्शन और दिल। @shahidkapoor @mrunal0801#PankajKapoor सर और मेरा लड़का रोनित। यह सच्चा अच्छा सिनेमा है। बधाई।”

1650797691 screenshot 1
अब अनन्या पांडेय ने शाहिद की फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।  शाहिद और उनकी फॅमिली के क्लोज रहने वाली अनन्या ने शाहिद की फिल्म जर्सी देखि और उसकी खूब तारीफे की है। अनन्या ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाली और कहा “सभी एहसास @shahidkapoor आपने मुझे एक बच्चे की तरह रुलाया !!! जस्ट बेस्ट @mrunalthakur आप सनशाइन गर्ल हैं! @officialpankajkapur सर (हाथ उठाते हुए इमोटिकॉन्स) @amanthegill मेरा सारा प्यार आपके साथ है। ” जर्सी आखिरकार 22 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।”
1650797723 118288047 103439218124295 1956367032947231317 n
 आपको बता दे कुछ दिनों पहले खबरे थी की अनन्या पांडेय शाहिद के छोटे भाई ईशान खट्टर को डेट कर रही थी लेकिन कुछ कारणों की वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया है।  ब्रेकअप की खबरों के बाद पहली बार अनन्या ने पब्लिक्ली शाहिद को लेकर कमेंट किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।