बॉलीवुड स्टार्स
सलमान खान, शाहरुख खान और ऋतिक रोशन ऐसे कलाकार है जिनकी फैन फॉलोइंग देश से लेकर
विदेश तक फैली हुई है। पिछले दिनों खबरें आई थी कि मशहूर फिल्म मेकर आदित्य चोपड़ा
एक बड़ी फिल्म बनाने की योजना रहे है जिसमें वह सलमान-शाहरुख और ऋतिक रोशन की
तिगड़ी को कास्ट करने का मन बना रहे है। आदित्य इन तीनों के साथ मिलकर एक जासूसी
फिल्म बनाने के बारे में सोच रहे है। इस खबर से तीनों सुपरस्टार्स के फैंस काफी
खुश थे लेकिन इसी के साथ अब साफ किया जा रहा है कि सलमान और शाहरुख के साथ ऋतिक इस
फिल्म में नजर नहीं आने वाले है। सलमान और शाहरुख इस फिल्म का हिस्सा हो सकते है
लेकिन ऋतिक रोशन इस आगामी फिल्म का पार्ट नहीं होगें।
बता दें कि ऋतिक रोशन
सालों से बॉलीवुड के दोनों सुपरस्टार खानों से दूरी बनाए हुए है। इन तीनों स्टार्स
की बीच की ये दुरियां भले ही पब्लिकी कभी सामने नहीं आई हो लेकिन फिल्म इंडस्ट्री के
जानकार इस बताते है कि यह तीनों सुपरस्टार आने वाले वक्त में कभी बिग स्क्रीन पर
साथ नजर नहीं आने वाले हैं। ऋतिक पिछले काफी सालों से सलमान खान और शाहरुख खान
दोनों से ही रूठे हुए है इसलिए ऐसे में इनका साथ आना काफी मुश्किल है।
ऋतिक रोशन फिल्म कभी
खुशी कभी गम में शाहरुख खाने के साथ नजर आए थे लेकिन इस फिल्म के बाद दोनों के बीच
मनमुटाव हो गया। तब से लेकर अब तक यह दोनों कभी बिग स्क्रीन पर साथ दिखाई नहीं
दिए। बताया जाता है कि एक पॉपुलर अवॉर्ड शो
में सैफ अली खान और शाहरुख खान ने मिलकर ऋतिक की फिल्म जादू का काफी मजाक बनाया था
इन दोनों तो उन्हें सेकेंड लीड तक बता दिया था।
बताते चले कि इस अवॉर्ड शो में शाहरुख और सैफ दोनों जादू की ड्रेस पहनकर स्टेज
पर आए थे। इस दौरान उन्होंने मजाक करते हुए कहा था कि फिल्म का असली हीरो जादू है
ऋतिक तो सेकेंड क्लास स्टार है। भले ही वो एक मजाक था लेकिन इस मजाक से ऋतिक काफी
नाराज हो गए थे। हालांकि एक्टर ने इस बात को कभी पब्लिकली नहीं कहा लेकिन उसके बाद
उन्होंने शाहरुख से दूरियां जरुर बना ली थी। उनकी नजरों में उस दिन के बाद शाहरुख
वो इंसान नहीं रह गए थे जो वो उन्हें समझते थे।
ऋतिक को सलमान खान की एक बात काफी बुरी लग गई थी इस बात को अब दस साल से
ज्यादा हो गया है लेकिन अभी तक ऋतिक के दिल से सलमान को लेकर खटास कम नहीं हुई है।
दरअसल, साल 2010 में संजय लीला भंसाली की फिल्म गुजारिश रिलीज हुई थी। इस फिल्म
में ऋतिक रोशन और सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय लीड रोल में थे। उसी समय
सलमान ने एक इवेंट के दौरान इश्यु बेस्ड फिल्मों के सवाल पर कहा था कि इसे तो कोई
कुत्ता भी नहीं देखेगा।
संजय लीला भंसाली की फिल्म गुजारिश भी इच्छा मृत्यु जैसे गंभीर विषय बनी थी
ऐसे में उस वक्त सलमान के बयान पर काफी विवाद भी हुआ था। जिस पर संजय और ऋतिक ने
खुलकर अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी। बस तभी से ऋतिक ने सलमान खान को पूरी तरह से
इग्नोर करना शुरु कर दिया था।