सुष्मिता सेन ने आखिर क्यों साध रखी है चारू और राजीव के झगडे पर चुप्पी?, सामने आई वजह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुष्मिता सेन ने आखिर क्यों साध रखी है चारू और राजीव के झगडे पर चुप्पी?, सामने आई वजह

कुछ दिन पहले ही चारु ने खुलासा किया था कि राजीव ने उन्हें धोखा दिया है। लेकिन हैरानी

टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा और राजीव सेन का तलाक इस वक़्त सुर्खियों में बना हुआ है। आपको बता दे, चारू और राजीव का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता है जिसपर लोगो की नज़रे शुरू से ही बनी हुई है। ये तलाक अब पब्लिक के सामने तमाशा बन चूका है। आए दिन ये दोनों एक- दूसरे पर गंभीर इलज़ाम लगाते है जिससे ये साफ़ हो जाता है कि अब इन दोनों की राहे हमेशा के लिए अलग हो चुकी है।
1667457900 686392f170a1ca60e093966041bda578f2e01
आपको बता दे, कुछ दिन पहले ही चारु ने खुलासा किया था कि राजीव ने उन्हें धोखा दिया है। वो भी तब जब वो प्रेग्नेंट थी। लेकिन हैरानी की बात ये है कि इतने बड़े इलज़ाम के बाद भी सुष्मिता सेन चुप रही। अपने भाई के सपोर्ट में एक्ट्रेस ने एक भी शब्द नहीं कहा। ऐसे में सब यही जानना चाहते है कि सुष्मिता इस मामले में आखिर चुप क्यों है ?
1667457918 132623285 410903406819370 3754917817531081662 n
आपको बता दे, अब सुष की चुप्पी का कारण भी सामने आ गया है। रिपोर्ट की माने तो, सुष्मिता इस मामले से इसलिए दूर है क्योंकि वो इस गंदगी में नहीं पड़ना चाहती। वो जानती है कि उनका कोई भी रिएक्शन इस वक़्त आग में घी की तरह काम करेगा। 
1667458596 240397688 1213836769097557 1274122015621061948 n
हां सुष ने चारु और राजीव के अपनी शादी को एक और चांस देने वाले पोस्ट पर ज़रूर रियेक्ट किया था, लेकिन अभी के लिए, वो खुद को इस झमेले से दूर रख रही है क्योंकि वो एक बहुत ही प्राइवेट इंसान है और ये सब पसंद नहीं करती। इसलिए उन्होंने खुद को इस मामले से दूर रखने का फैसला किया है।
1667458616 charu asopa shares about troublesome marriage with sushmita sen calls rajeev sen double standard
लेकिन इसका मतलब ये बिलकुल नहीं है कि उन्हें अपने भाई या चारु की कोई परवाह नहीं है। बता दे, सुष्मिता चारु के साथ एक खास बॉन्ड शेयर करती है और एक्ट्रेस चाहती हैं कि आगे भी उनकी और चारु की दोस्ती बनी रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।