Kavita Kaushik नहीं बनना चाहती हैं मां, वजह जानकर चौंक गया था हर कोई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kavita Kaushik नहीं बनना चाहती हैं मां, वजह जानकर चौंक गया था हर कोई

फिलहाल एक्ट्रेस टीवी की दूनिया से दूर है। कविता अपने पति संग मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रही

टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक
अपनी बेबाक अंदाज के लिए भी फैंस में जानी जाती है। कविता शो एफआईआर में चंद्रमुखी
चौटाला के रोल में नजर आई थी। इस रोल ने एक्ट्रेस को घर-घर में पहचान दिलाया है।
कविता टीवी के सबसे कान्ट्रोवर्सियल शो बिग बॉस में भी शामिल हुई थी। बाद में
एक्ट्रेस ने इसे अपनी सबसे बड़ी गलती बताई थी। कविता बिग बॉस में ज्यादा समय के
लिए टिक नहीं पाई थी। फिलहाल एक्ट्रेस टीवी की दूनिया से दूर है। कविता अपने पति
संग मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रही है। एक इंटरव्यू में जब एक्ट्रेस से बच्चे पर
सवाल किया गया तो कुछ ऐसा था एक्ट्रेस का जवाब।

Kavita Kaushik reveals her unpleasant experience in Bigg Boss 14 & if she  paid 2 crore fine | PINKVILLA

कविता 2017 में अपने बेस्ट
फ्रेंड रोनित बिस्वास संग शादी रचाई थी। एक इंटरव्यू में जब कविता से बेबी प्लानिंग
पर बात की गई थी तो एक्ट्रेस को जवाब सुन हर कोई चौंक गया था। दरअसल
कविता कौशिक ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो कभी
मां नहीं बनना चाहतीं। आखिर कविता कौशिक के मां ना बनने के पीछे की वजह क्या है
?
कविता ने उस इंटरव्यू में इस बात का भी खुलासा
किया था। आइए जानते है कविता के मां ना बनने के पीछे की वजह।

पैरेंट्स नहीं
बनना चाहता कपल-

Kavita Kaushik: Ronnit Biswas and I don't feel the need to have a child

कविता अपनी मैरिड
लाइफ में काफी खुश है। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे संग फोटो वीडियो शेयर
करते रहते है। फैंस को भी इन दोनों की जोड़ी काफी पसंद है। लेकिन इस हैप्पी कपल ने
डिसाइड किया है वो कभी पैरंट्स नहीं बनेंगे। कविता ने इस बारे में बात करते हुए एक
इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वो बच्चे के संग गलत नहीं करना चाहतीं। क्योंकि अगर
वो 40 की उम्र में बच्चे को जन्म देंगी तो जब उनका बच्चा 20 साल का होगा वो और उनके
हसबैंड बूढ़े हो जाएंगे।

Kavita Kaushik h*ttest moment

कविता ने आगे कही
कि वो नहीं चाहती कि 20 साल की उम्र में ही बच्चे पर बूढ़े पैरेंट्स का ख्याल रखने
की जिम्मेदारी आ जाए। इसके साथ ही कविता ने ये भी कहा था कि वो और उनके पति नहीं
चाहते कि भीड़भाड़ वाले शहर में उनका बच्चा बड़ा हो और उसे अपनी लाइफ में काफी
स्ट्रगल करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।