महाकुंभ में क्यों नहीं जाना चाहती हैं Bharti Singh? कॉमेडियन बोलीं- बेहोश होकर मरने… - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महाकुंभ में क्यों नहीं जाना चाहती हैं Bharti Singh? कॉमेडियन बोलीं- बेहोश होकर मरने…

महाकुंभ में जाने से क्यों कतरा रही हैं भारती सिंह? जानिए कारण

भारती सिंह ने महाकुंभ जाने के सवाल पर ऐसा जवाब दे दिया है, जिसकी वजह से वो चर्चा में आ गई हैं। कॉमेडियन भारती सिंह मुंहफट हैं और वो जो उनके दिल में आता है, वो बोलने से हिचकती बिल्कुल भी नहीं है। भारती सिंह का यह बड़बोलापन कई बार उनको ट्रोलर्स के हत्थे भी चढ़ा देता है। भारती सिंह का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है,जिसमें वो महाकुंभ ना जाने के बारे में बता रही हैं।

महाकुंभ क्यों नही जाना चाहती हैं भारती सिंह?

दरअसल हाल ही में महाकुंभ में भगदड़ मच गई थी जिसमें कई लोगों की जानें भी चली गई थीं. इस घटना के के बाद भारती इस पवित्र स्थल पर जाने से डर रही हैं. वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या भारती सिंह जल्द ही महाकुंभ में जाएंगी, तो उन्होंने इंस्टेंट बॉलीवुड से कहा, “बेहोश हो कर मरने, या बिछड़ने? मैं दिन-ब-दिन वहां से ऐसी दुखद खबरें सुनती हूं और मैं अपने बेटे को लेकर वहां जाने के बारे में सोच भी नहीं सकती.”

भारती के कमेंट पर दो भागों में बंटा इंटरनेट

वहीं हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक भारती सिंह के महाकुंभ में भीड़ को लेकर किए गए कमेंट ने इंटरनेट को दो भागों में बांट दिया है. जहां कुछ लोग उनकी बात का सपोर्ट कर हैं तो कुछ ट्रोल भी कर रहे हैं. एक ने लिखा, “वह सही है। यहां बहुत भीड़ है और यह बच्चों के लिए खतरनाक हो सकता है.” एक अन्य ने कहा, “सही बोला भारती जी ने “

हालाँकि, इंटरनेट के एक अन्य सेक्शन को भारती का कमेंट पसंद नहीं आया एक ने लिखा, “कुंभ को बदनाम मत करो,” एक अन्य ने कहा, “अगर आपके पास सही जानकारी नहीं है तो गुमराह मत होइए…मीडिया पर अपना अनुमान मत थोपिए,” एक ने भारती को उनके लहजे पर फटकार लगाते हुए लिखा, “क्या कुंभ में गए सभी लोग बेहोश होकर मर गए? सब कुछ मजाक नहीं है.”

भारती सिंह का वर्क फ्रंट

बता दें कि टीवी की कॉमेडी क्वीन भारती सिंह इन दिनों अपने शो लाफ्टरशेफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस शो को भारती सिंह होस्ट कर रही हैं, जिसमें कई टीवी स्टार्स कुकिंग करते नजर आते हैं। लाफ्टरशेफ का पहला सीजन हिट रहा था और अब इसके दूसरे सीजन को भी उतना ही प्यार मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − fifteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।