यह दो एक्टर्स क्यों बाबा राम देव से शादी करना चाहती है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यह दो एक्टर्स क्यों बाबा राम देव से शादी करना चाहती है

NULL

बाबा रामदेव आज के समय में न सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशो में उनका नाम जाना पहचाना है। जो किसी को अपना परिचय देने के लिए मौहताज नहीं है। बाबा राम देव का न सिर्फ नाम ही मशहूर है बल्कि उन्होंने अपने पतंजलि योगपीठ के दुनियाभर में सेंटर खोले हुए हैं।

3 180

जहां लाखों लोग योग सीखते हैं। बाबा राम देव की योग से ही नहीं बल्कि लोग उनके पतंजलि के स्वदेशी उत्पादो को इस्तेमाल करके बेहद खुश हैं। बाबा की अरबों की ब्रांड वैल्यू होते हुए भी वह एक सन्यासी का जीवन जीते हैं। खैर आपको बता दें कि कुछ अभिनेत्रियां ऐसी भी हैं जिनका इस सन्यासी बाबा पर भी दिल आ गया है और बाबा राम देव के साथ अपना जीवन बीतना चाहती हैं। अपको बता दें कि यह दोनों एक्ट्रेस अक्सर अपने बयानों की वजह से विवादों में घिरी रहती हैं।

1 355राखी सावंत :राखी सावंत को कंट्रोवर्सी क्वीन भी कहा जाता है, राखी सावंत कई बार बाबा रामदेव को लेकर अपनी मनसा जाहिर कर चुकी हैं।

5 134

फिलहाल अभी की बात करे तो हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि जब तक बाबा रामदेव प्रस्ताव का जवाब नहीं दे देते तब तक राखी शादी नहीं करेंगी, यहाँ तक की उन्होंने बाबा रामदेव को पहली पसंद बताया हैं। फिलहाल बाबा का यही कहना है की रामदेव एक सन्याशी है और इन फ़ालतू काम के लिए टाइम नहीं है।

4 156

बाबा राम देव को दिल दे बैठी राखी सावंत और मल्लिका शेरावत!8 39

मल्लिका शेरावत :मल्लिका शेरावत का योग करने में बहुत मन लगता है। वह बाबा की इस कदर दीवानी है कि बाबा के बहुत से योग इवेंट्स में भाग ले चुकी है। जब एक इंटरव्यू में मल्लिका से शादी के बारे में पूछा तो उनका एक ही जवाब था कि वो शादी ऐसे आदमी से करेंगी जो रोज योग करता हो और जिसके माथे पर गजब क तेज और लाली हो। मल्लिका ने साफ साफ तो बाबा का नाम नहीं लिया लेकिन समझने वाले समझ गए कि उनका इशारा किस तरफ था।

6 80

वैसे बाबा रामदेव अपनी स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं कि वो एक संन्यासी व्यक्ति हैं जिसका गृहस्थ जीवन से कोई लेना देना नही है। आप हमें कॉमेंट करके बताएं कि क्या इन दो एक्ट्रेसेज का बाबा रामदेव जैसे आदमी को प्रपोज करना उचित है। 7 52

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।