'उन्होंने अभी तक कॉल करके जेयडन के बारे में भी नहीं पूछा है'- Shalin Bhanot ने क्यों नहीं की Dalljiet से बात? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘उन्होंने अभी तक कॉल करके जेयडन के बारे में भी नहीं पूछा है’- Shalin Bhanot ने क्यों नहीं की Dalljiet से बात?

प्यार से शुरू हुई दलजीत और शालीन की लव लाइफ का अंत शायद आरोपों और विवादो से होना

प्यार से शुरू हुई दलजीत और शालीन की लव लाइफ का अंत शायद आरोपों और विवादो से होना है, तलाक लेने के बाद कपल के बीच थोड़ी कड़वाहट थी, लेकिन कुछ समय पहले वो भी निकाल गई। वही जब शालीन बिग बॉस में बुरे दौर से गुजर रहे थें उस समय एक्स वाइफ ने उनका सपोर्ट किया।
1676693137 331170288 724016852430969 1565225174772371515 n
शो से बाहर निकलने पर शालीन ने एक्स वाइफ की दूसरी शादी पर खुशी जताई थी। हालांकि, अब एक्ट्रेस ने कहा है कि शालीन ने अभी तक उनसे और उनके बेटे से बात नहीं की है जी हां इस बात का खुलासा दलजीत ने खुद सिद्धार्थ कन्नन संग बातचीत के दौरान किया है।
1676693148 299564627 390066649907167 1575868263032963715 n
बिग बॉस में उनकी जर्नी खत्म हुई मैं खुश हूं कि बिग बॉस खत्म हो गया। मुझे यकीन है कि वह मेरे लिए खुश होंगे। उन्होंने अभी तक कॉल करके जेयडन के बारे में भी नहीं पूछा है, इसलिए वह जब भी कॉल करेंगे, वह मुझे बधाई देंगे। शायद वह पीआर और इंटरव्यूज में बिजी होंगे इसलिए अब तक हमे टाइम नहीं दे पाए।
1676693161 315543468 1136074700366655 8241990135271895855 n
यही नहीं इसके बाद दलजीत ने अपने होने वाले हसबैंड के बारे में जिक्र कर कहा वह पिछले साल दुबई की एक पार्टी में निखिल से मिली थी, उस दौरान उनके पैरो में जो नेलपेंट लगी थी वो किसी और ने नहीं उनकी बेटियों ने लगाई थी।
1676693183 299564627 390066649907167 1575868263032963715 n
वो दो लड़कियों के पिता है, लड़कियों के पिता होने पर काफी कंफर्टेबल हैं, जो मुझे कॉन्फिडेंस देता है, क्योंकि मैं भी लाइफ में कॉन्फिडेंट मां हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।