सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती है। एक्ट्रेस के अतरंगी कपड़ो ने उन्हें पूरी दुनिया में मशहूर कर दिया है। अब उर्फी जो भी पहनती है लोगो के मुँह उसे देख खुले रह जाते है। लेकिन इस बार किसी और वजह से उर्फी ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। अब उर्फी ने कुछ ऐसा लिख दिया है कि फैंस टेंशन में आ गए है।
दरअसल, उर्फी जावेद ने अपने इंस्टग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। यह उनका कोई नया लुक नहीं बल्कि उनका एक और टैलेंट हैं। क्या आपको पता है कि वो पोएट्री भी करती हैं। उर्फी को पोएट्री लिखना पसंद है और इसकी झलक उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोएट्री शेयर कर दिखाई है।
हाल ही में उर्फी ने अपने नए टैलेंट के बारे में सबको बताया है, जिसे देखकर आप भी इंप्रेस हो जाएंगे। एक्ट्रेस ने लिखा है, ‘बहुत मजलूम है दुनिया में, बहुत गम है दुनिया में, एक हम भी और सही। मरने के बाद जन्नत मिले ठीक, वरना दोजख तो हमने यहीं देख ली है, एक दोजख और सही।’
इसके साथ उर्फी ने ये भी लिखा, ‘मैंने ये काफी समय पहले लिखा था जब मैं कविताएं और गाने लिखती थी।’ वही, फैंस को उर्फी की ये लाइन्स काफी पसंद आ रही है। अब उर्फी की ये कविता काफी चर्चा में है।
उर्फी जावेद की बात करें तो वो ‘बिग बॉस ओटीटी’ के बाद से काफी फेमस हो गई हैं। उर्फी आए दिन अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं और अपने कपड़ों को भी अलग ट्विस्ट देती हैं। ऐसे में उनके फैशन सेंस को कुछ लोग पसंद करते हैं, तो कुछ को वह समझ नहीं आता।