रूसो ब्रदर्स के लिए रखी गई पार्टी में आर्यन खान के पहुंचने पर यूजर्स ने क्यों लगाई पैपराजी को फटकार ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रूसो ब्रदर्स के लिए रखी गई पार्टी में आर्यन खान के पहुंचने पर यूजर्स ने क्यों लगाई पैपराजी को फटकार ?

रूसो ब्रदर्स के लिए गखी गई पार्टी में शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को स्पॉट किया गया।

रूसो ब्रदर्स के लिए गखी गई पार्टी की चर्चा इन दिनों फिल्मी गलियारों में जमकर हो रही है। बॉलीवुड इंडस्ट्री
के तमाम बड़े चेहरों को इस पार्टी में स्पॉट किया गया। अब इंडस्ट्री की कोई पार्टी
हो , तो ऐसे में तमाम सितारों को भी ऐसी पार्टी में स्पॉट किया जाता है । ऐसे
ही तमाम सितारों के बीच शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान
को भी इस पार्टी
में स्पॉट किया गया। आर्यन खान की एक झलक पाने को तमाम मीडिया के लोग वहीं पर मौजूद
थे, लेकिन अक्सर फिल्मी सितारों को ट्रोल करने वाले लोगों ने इस बार मीडिया को ही
ट्रोल करना शुरू कर दिया ।

1658568254 screenshot 2

दरअसल मार्वलफेम रूसो ब्रदर्स, इन दिनों अपनी फिल्म ‘द ग्रे मैन’ के
प्रमोशन के लिए 
भारत आए हुए है। ऐसे में रितेश सिधवानी ने उनके लिए एक पार्टी रखी,
जहां कई सितारे पहुंचे हुए थे, जिसकी तस्वीरें
और वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर छाए रहे। इस पार्टी में आर्यन खान भी
पहुंचे हुए थे। वहां मौजूद पैपराजी ने आर्यन खान के फोटोज और वीडियो लेनी शुरू कर
दी जो तेजी से वायरल हो गई।

इंस्टाग्राम पर
एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा रहा है कि जैसे ही पार्टी में आर्यन खान की
गाड़ी की एंट्री होती है , वैसे ही मीडिया वाले उनकी कार को चारों ओर से घेर लेते
है । आर्यन की एक तस्वीर या वीडियो लेने के लिए पैपराजी एक दम से आगे बढ़कर चीखने
चिल्लाने लगते है। थोड़ी देर बाद जब कार आगे बढ़ जाती है, उसके बावजूद भी मीडिया वाले
गाड़ी का पीछा करते है और आर्यन की तस्वीर लेने की कोशिश करते रहते है । वहां
मौजूद गार्ड पैपराजी को रोकने की कोशिश करता भी देखा जा सकता है।
 पैपराजी का यह बर्ताव शायद कुछ लोगों को खास
पसंद नहीं आया ।

1658565947 screenshot 1

1658565959 screenshot 3

आर्यन खान की
गाड़ी को जिस तरह से घेर लिया गया, ऐसा पैपराजी का बर्ताव लोगों को पसंद नहीं
आया। कई यूजर्स ने तो पैपराजी को ट्रोल करना भी शुरू कर दिया । आर्यन खान के इस वीडियो
पर एक यूजर ने लिखा,
तुम सब उसे अकेला छोड़ दो
, जितनी भी शर्मिदगीं वो झेलकर आया है, उसके बाद बस उसे अकेला छोड़ दो
’, तो वहीं किसी ने लिखा,ये मीडिया अब इतनी गिर चुकी है कि क्या बोलूं’ , तो वहीं दूसरे ने लिखा, ‘तुम लोग किसी को भी उसकी जिंदगी नहीं जीने देते हो।
यूजर्स के इस तरह के कमेंट से तो साफ है कि मीडिया का इस
तरह का बर्ताव उन्हें पसंद नहीं आया ।

1658566069 aryan khan (1)

आर्यन खान को मुंबई
क्रूज में ड्रग्स मिलने के मामले में एनसीबी की ओर से क्लीन चिट मिल चुकी है। क्लीन
चिट मिलने के बाद आर्यन ने पासपोर्ट वापसी के लिए आवदेन किया था
, जिसके बाद उनका पासपोर्ट उन्हें वापस कर दिया गया था। पासपोर्ट मिलने के बाद अब आर्यन कभी भी विदेशी दौरे पर जा सकते है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।