200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडिज का नाम आए दिन हाईलाइट में बना रहता हैं। दरअसल मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जैकलीन का नाम जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर के साथ जोड़ा गया था। जहां जेल जाने के बाद जैकलीन भले ही सुकेश को भूल गयी हो, लेकिन सुकेश चंद्रशेखर आज भी जैकलीन को पागलों की तरह याद करता हैं, और जेल से एक्ट्रेस के नाम ढेरो खत भेजते हुए दिखाई देता हैं। ऐसे में अब एक बार फिर सुकेश को जैकलीन की याद आ गयी हैं।
दरअसल हाल ही में सुकेश चंद्रशेखर ने जेल के अंदर से ‘किक’ एक्ट्रेस के लिए नया लव लेटर लिखा है, जिसे सुनने के बाद हो सकता है आप भी अपना सिर पकड़ लेंगे। उन्होंने लिखा, ‘बेबी जब मैं तुम्हारा हालिया लक्स कोजी का एड देख रहा था, तो हमारे बारे में सोच रहा था, जैसे कि वह एड हमारे लिए ही हो’। सुकेश चंद्रशेखर यहीं पर शांत नहीं हुए, उन्होंने एक्ट्रेस के लिए लव लेटर में आगे लिखा, ‘मैं ये वादा करता हूं कि तुम्हारा अगला ईस्टर शानदार होगा। मैं तुम्हारे बारे में बहुत कुछ सोच रहा था बेबी। मुझे यूं पागलों की तरह प्यार करने के लिए तुम्हारा बहुत-बहुत शुक्रिया’।
सुकेश चंद्रशेखर ने सिर्फ जैकलीन फर्नांडिज पर ही प्यार नहीं लुटाया, बल्कि उन्होंने एक्ट्रेस के माता-पिता को भी ईस्टर की बधाई दी’। आपको बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में नाम सामने आने के बाद जैकलीन फर्नांडिज का पासपोर्ट कोर्ट ने जब्त कर लिया है। बता दे की यह पहली बार नहीं है जब सुकेश जैकलीन को इस तरह प्यार भरा खत भेज रहे हैं। बल्कि इससे पहले भी मीडिया के सामने सुकेश ने जैक्लीन को होली पर और जब भी उन्हें एक्ट्रेस की याद सताती है तब उनके नाम से खत भेज देते हैं।
बता दे की इस मनी लॉन्डरिंग केस में सिर्फ जैकलीन का ही नाम सामने नहीं आया था। बल्कि इसमें फेमस सेंसर नोरा फतेही को भी घसीटा गया था।
जहां सुकेश चंद्रशेखर नोरा फतेही को ‘गोल्ड डिगर’ बताकर उन पर निशाना साध चुके हैं। फिलहाल इस मामले की सीबीआई जांच जारी है।