आखिर क्यों 'बेबी Lux Cozy का ऐड देखकर Sukesh Candrashekhar को आई Jacqueline Fernandez की याद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आखिर क्यों ‘बेबी Lux Cozy का ऐड देखकर Sukesh Candrashekhar को आई Jacqueline Fernandez की याद

200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडिज का नाम आए दिन हाईलाइट में बना रहता हैं।

200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडिज का नाम आए दिन हाईलाइट में बना रहता हैं। दरअसल मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जैकलीन का नाम जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर के साथ जोड़ा गया था। जहां जेल जाने के बाद जैकलीन भले ही सुकेश को भूल गयी हो, लेकिन सुकेश चंद्रशेखर आज भी जैकलीन को पागलों की तरह याद करता हैं, और जेल से एक्ट्रेस के नाम  ढेरो खत भेजते हुए दिखाई देता हैं। ऐसे में अब एक बार फिर सुकेश को जैकलीन की याद आ गयी हैं। 
1681111407 333961162 148363594434040 1446112668034540730 n
दरअसल हाल ही में सुकेश चंद्रशेखर ने जेल के अंदर से ‘किक’ एक्ट्रेस के लिए नया लव लेटर लिखा है, जिसे सुनने के बाद हो सकता है आप भी अपना सिर पकड़ लेंगे। उन्होंने लिखा, ‘बेबी जब मैं तुम्हारा हालिया लक्स कोजी का एड देख रहा था, तो हमारे बारे में सोच रहा था, जैसे कि वह एड हमारे लिए ही हो’। सुकेश चंद्रशेखर यहीं पर शांत नहीं हुए, उन्होंने एक्ट्रेस के लिए लव लेटर में आगे लिखा, ‘मैं ये वादा करता हूं कि तुम्हारा अगला ईस्टर शानदार होगा। मैं तुम्हारे बारे में बहुत कुछ सोच रहा था बेबी। मुझे यूं पागलों की तरह प्यार करने के लिए तुम्हारा बहुत-बहुत शुक्रिया’।
1681111203 89348915
सुकेश चंद्रशेखर ने सिर्फ जैकलीन फर्नांडिज पर ही प्यार नहीं लुटाया, बल्कि उन्होंने एक्ट्रेस के माता-पिता को भी ईस्टर की बधाई दी’। आपको बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में नाम सामने आने के बाद जैकलीन फर्नांडिज का पासपोर्ट कोर्ट ने जब्त कर लिया है। बता दे की यह पहली बार नहीं है जब सुकेश जैकलीन को इस तरह प्यार भरा खत भेज रहे हैं। बल्कि इससे पहले भी मीडिया के सामने सुकेश ने जैक्लीन को होली पर और जब भी उन्हें एक्ट्रेस की याद सताती है तब उनके नाम से खत भेज देते हैं। 
1681111218 89322349
1681111227 sukeshs letter to jacqueline
बता दे की इस मनी लॉन्डरिंग केस में सिर्फ जैकलीन का ही नाम सामने नहीं आया था। बल्कि इसमें फेमस सेंसर नोरा फतेही को भी घसीटा गया था।
1681111243 334759816 614546470004311 2002695246125999974 n
जहां सुकेश चंद्रशेखर नोरा फतेही को ‘गोल्ड डिगर’ बताकर उन पर निशाना साध चुके हैं। फिलहाल इस मामले की सीबीआई जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।