Sonam Bajwa ने आखिर क्यों ठुकराई बॉलीवुड फिल्में? क्या एक्ट्रेस को है हिंदी सिनेमा से कोई परहेज? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sonam Bajwa ने आखिर क्यों ठुकराई बॉलीवुड फिल्में? क्या एक्ट्रेस को है हिंदी सिनेमा से कोई परहेज?

सोनम बाजवा का नाम आज बच्चा-बच्चा जानता है। पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस की लिस्ट में

सोनम बाजवा का नाम आज बच्चा-बच्चा जानता है। पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस की लिस्ट में सोनम बाजवा का नाम सबसे ऊपर आता है। सोनम बाजवा की एक्टिंग के साथ फैंस उनकी खूबसूरती और उनकी अदाओं के भी दीवानें हैं। इस बात का सबूत है एक्ट्रेस का सोशल मीडिया अकाउंट जहां आपको उनके लाखों चाहने वाले मिल जाएंगे। आपको बता दें, सोनम बाजवा ने अपनी पंजाबी इंडस्ट्री में वो पहचान बना ली है जिसे अब कोई मिटा नहीं सकता। वहीं, इस पॉपुलैरिटी के बीच एक्ट्रेस को कई बॉलीवुड फिल्मों के भी ऑफर आते हैं। 
1689419020 327707073 487395670037523 3376963742423905729 n
लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि आखिर अबतक सोनम बाजवा ने बॉलीवुड डेब्यू क्यों नहीं किया? आपको बता दें, अब एक्ट्रेस के पास बॉलीवुड से भी बहुत सारे ऑफर आ रहे हैं, लेकिन बात ये है कि एक्ट्रेस हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने के मूड में नहीं हैं। दरअसल, अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ की सक्सेस एन्जॉय कर रहीं सोनम बाजवा ने अब अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है कि वो अभी क्यों बॉलीवुड में डेब्यू नहीं कर रही हैं। आपको बता दें, एक्ट्रेस अब तक कई बॉलीवुड ऑफर को  ठुकरा चुकी हैं। 
1689419029 332335977 144099084886696 7484330238273102811 n
ऐसे में अब सोनम ने कहा, “मेरे पास ऑफर आ रहे हैं, लेकिन जब होना होगा ये तब होगा। मैं वो चीजों इसलिए नहीं करना चाहती, क्योंकि मुझे इसे करना चाहिए। मैं कुछ बहुत अच्छा करना चाहती हूं क्योंकि मैं पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को भी रिप्रेजेंट करूंगी। मुझे पता है कि मेरे फैंस को मुझसे बहुत उम्मीदें हैं और जब मैं एक पंजाबी फिल्म एक्टर के रूप में सामने आऊंगी तो मैं उनके साथ जस्टिस करना चाहती हूं।”
1689419038 338219211 3264883833842268 1988713960950521972 n
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “मैं कई लोगों से मिली, जो मुझे फिल्मों के ऑफर देते हैं, लेकिन कई बार मैं डेट्स की वजह से काम नहीं कर पाती हूं। कभी मुझे महसूस हुआ कि ये मेरे बॉलीवुड डेब्यू के लिए सही फिल्म नहीं थी। मैं बतौर एक्टर एक अच्छा काम और रोल करना चाहती हूं। चाहे वो हिंदी, पंजाबी या फिर साउथ फिल्म इंडस्ट्री से हो।”
1689419049 339358613 1616613815523251 5589296942132614880 n
ऐसे में फैंस भी एक्ट्रेस के बॉलीवुड डेब्यू का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं? आपको बता दें, सोनम ‘गुड्डियां पटोला’, ‘जिंद माही’, ‘जिंद मेरिये’ और ‘शेर बग्गा’ जैसी सुपरहिट पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वहीं, अब सोनम बाजवा की ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ भी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। ये फिल्म जल्द ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + 18 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।