बिग बॉस लोगों के बीच काफी प्रचलित शो है, जिसका हिस्सा कई सारे लोग बनना चाहते हैं. हालांकि कुछ ऐसे सेलिब्रिटीज भी हैं, जिन्होंने इस शो का ऑफर ठुकरा दिया है. इनमें से एक नाम है शोएब इब्राहिम का, जिन्हें लेकर काफी चर्चा हो रही थी कि वो बिग बॉस 18 का हिस्सा बनने वाले हैं, लेकिन उन्होंने इस शो में आने से इनकार कर दिया. हाल ही में उन्होंने शो में न आने की वजह सोशल मीडिया पर शेयर की है.
शोएब क्यों नहीं बने ‘बिग बॉस 18’ का हिस्सा?
अब शोएब इब्राहिम का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वो फैन के पूछे हुए एक सवाल का जवाब दे रहे हैं। फैन ने एक्टर से सवाल किया है कि उन्होंने ‘बिग बॉस 18’ क्यों नहीं चुना? एक्टर ने अपने फैन के इस सवाल को नजरअंदाज न करते हुए सच-सच जवाब दे दिया। लेकिन शोएब इब्राहिम ने जो कहा है वो उनके और बिग बॉस के फैंस को चौंका सकता है। शोएब के बिग बॉस में शामिल न होने की वजह आज साफ हो गई है। एक्टर ने शो छोड़ने के पीछे की वजह का खुलासा करते हुए मेकर्स पर कुछ गंभीर आरोप भी लगाए हैं।
एक्टर ने दिया बड़ा कारण
शोएब इब्राहिम ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘बिग बॉस 18 इसलिए नहीं लिया क्योंकि मुझे पर्सनली ऐसा लगता है, हो सकता है कि मैं गलत हूं, मुझे ऐसा लगता है कि बिग बॉस पर्सनालिटी का शो नहीं रहा। अब कंटेंट बेस्ड शो हो गया है, पहले पर्सनालिटी का शो हुआ करता था। अब आप जितना ज्यादा कंटेंट दोगे, आप उतना ज्यादा दिखोगे। आपको दिखाया जाएगा, या आप आगे तक जाओगे, तो इस वजह से।’
कंटेंट का शो बन गया है
शोएब ने कहा कि हो सकता है मैं गलत हूं, पर मुझे पर्सनली ऐसा लगता है कि बिग बॉस जो है वो अब पर्सनैलिटी का शो नहीं रहा है, वो अब कंटेंट का शो बन गया है. पहले के सीजन में ये पर्सनैलिटी का शो हुआ करता था, लेकिन अब वो ऐसा है कि जितना आप कंटेंट दोगे उतना ज्यादा आप दिखोगे या आपको दिखाया जाएगा या आप आगे तक जाओगे, तो ये वजह है. लेकिन, फिर भी, जैसा कि मैंने कहा के इस बार मैं अपने आपको कन्विंस करने में नाकामयाब रहा, लेकिन अगर आगे कर लिया तो देखेंगे.