एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की शादी हर किसी के लिए पहेली बन कर रह गई है। हर कोई यही जानना चाहता है कि आखिर सलमान ने शादी क्यों नहीं की, लेकिन इसको लेकर आज तक कुछ क्लियर नहीं हो पाया। वैसे तो सलमान का नाम बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या रॉय से लेकर कैटरीना कैफ, सोमी अली जैसी बहुत सी एक्ट्रेस से जुड़ा। इतना ही नहीं एक्ट्रेस संगीता बिजलानी से शादी के कार्ड तब छप गए थे मगर शादी नहीं हुई। इसको लेकर कई वजह सामने आ चुकी है। मगर अब खुद सलीम खान यानी सलमान के पिता ने इसका खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि आखिर किन कारणों की वजह से अब तक एक्टर की शादी नहीं हो पाई।
सलमान की सोच में थोड़ी सी विरोधाभास है
दरअसल, सलमान के पिता सलीम ने एक बार कमल नाथ से बातचीत के दौरान बताया था कि सलमान क्यों नहीं शादी करते? उन्होंने कहा, ‘सलमान का पता नहीं क्या है न कि… सलमान की सोच में थोड़ी सी विरोधाभास है। यही एक कारण है कि अब तक उनकी शादी नहीं हो पाई।’ इतना ही नहीं उन्होंने आगे यह भी कहा कि सलमान को जिस इंसान से काम करने का मौका मिलता है, वही उन्हें आकर्षित करने लगता है। वो लोग अच्छे दिखते हैं और एक साथ काम करते-करते उनके बीच आपस में नजदीकी बढ़ती हैं।
मां के गुण तलाशने लगते हैं
सलीम खान ने कहा, ‘ज्यादातर वक्त सलमान को अपनी फिल्म की हीरोइन ही पसंद आती है। जब सलमान किसी एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप में होते हैं, तो वो अपनी मां के गुण उस महिला में तलाशने लगते हैं। जो कि गलत है वो एक करियर-ऑरियंटेड महिला से ये उम्मीद करें कि वो अपने करियर को छोड़कर घर संभाले। क्यों उसे ऐसा करना पड़े? जब वो एक साथ कमिटमेंट में होते हैं तो सलमान कोशिश करते हैं उन्हें बदलने की और उन्हें अपनी मां की तरह उन्हें बनाना चाहते हैं मगर ऐसा हो पाना मुमकिन नहीं है।’
लंच बनाने जैसी चीजें नहीं कर सकती
उन्होंने ने कहा कि एक कामकाजी एक्ट्रेस बच्चों को स्कूल ले जाने, उनके होमवर्क में मदद करने और लंच बनाने जैसी चीजें नहीं कर सकती। अब जिस तरह से सलमान खान के पिता ने ये सब खुलासे किए हैं। उससे तो यह साफ जाहिर हो गया है कि सलमान के विचार किसी से मैच नहीं कर पाते और वो हर एक्ट्रेस से अट्रैक्ट हो जाते हैं यही वजह है कि शायद अब तक उनकी शादी नहीं हुई हैं। बता दें कि सलमान जल्द ही फिल्म ‘सिकंदर’ में रश्मिका मंदाना के साथ नजर आएंगे।