Rana Daggubati ने Sonam Kapoor से क्यों मांगी माफ़ी? Dulquer Salmaan से जुड़ा है मामला! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rana Daggubati ने Sonam Kapoor से क्यों मांगी माफ़ी? Dulquer Salmaan से जुड़ा है मामला!

पॉपुलर एक्टर राणा दग्गुबाती इस वक्त लाइमलाइट में बने हुए हैं। एक्टर ने हाल ही में सोनम कपूर

पॉपुलर एक्टर राणा दग्गुबाती इस वक्त लाइमलाइट में बने हुए हैं। अब वो एक बड़ी कंट्रोवबर्सी में फंस गए हैं। एक्टर ने हाल ही में सोनम कपूर को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद अब उन्हें इतना पछतावा है कि वो सरेआम सोनम से मांफी मांगने पर मजबूर हो गए। दरअसल, फिल्म के प्रमोशन के दौरान राणा ने सोनम कपूर पर निशाना साधा था। जैसे ही उनका सोनम को लेकर कमेंट वायरल हुआ राणा ने अपनी सफाई पेश कर दी। 
1692172713 rana daggubati birthday feature three four
उन्होंने ट्विटर पर अब सोनम कपूर और दुलकर सलमान से सरेआम अपनी गलती के लिए माफी मांगी है। ऐसे में आपको पहले ये बता दें, कि आखिर राणा ने कहा क्या था जिसपर इतना बवाल मचा हुआ है। दरअसल, फिल्म ‘किंग ऑफ कोठा’ के प्री-रिलीज इवेंट में पहुंचे राणा ने कहा था कि सोनम कपूर ने दुलकर सलमान खान का समय बर्बाद किया था। राणा ने दुलकर सलमान की तारीफ करते हुए कहा था कि दुलकर काफी शांत इंसान हैं। 
1692173022 71065338
आगे उन्होंने रिवील करते हुए कहा, “दुलकर एक्टिंग स्कूल में मेरे जूनियर थे। वहां हमारी दोस्ती हो गई। वो एक हिंदी फिल्म कर रहे थे और निर्माता मेरे दोस्त हैं। शूटिंग मेरे घर के पास हो रही थी। मैं वहां दुलकर से मिलने गया था। जब वो स्पॉट बॉय के साथ कोने में खड़ा था, तो उस फिल्म में काम कर रही एक बड़ी हिंदी हीरोइन अपने पति के साथ लंदन में शॉपिंग के बारे में फोन पर बातचीत में बिजी थी। उनके फोकस की कमी ने शॉट्स की क्वालिटी को एफेक्ट किया, जिससे सेट पर मौजूद लोग निराश हो गए। स्थिति के कारण आई बाधाओं के बावजूद, दुलकर शांत और समझदार बने रहे, तनाव को कम किया।”
1692173675 69823093
आपको बता दें, इसके बाद सोनम कपूर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं। लोगों ने उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई जिसके बाद अब राणा ने एक ट्वीट कर इस मामले पर चुप्पी तोड़ी और सोनम कपूर से माफी भी मांगी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “मैं सच में उस नेगेटिविटी से परेशान हूं जो मेरी टिप्पणियों के कारण सोनम पर साधी गई है, जो पूरी तरह से झूठ हैं और पूरी तरह से हल्के-फुल्के अंदाज में कही गई थीं। दोस्तों के रूप में, हम अक्सर चंचल हंसी-मजाक करते हैं, और मुझे गहरा अफसोस है कि मेरे शब्दों का गलत मतलब निकाला गया।”
1692172528 screenshot 14
एक्टर ने आगे लिखा, “मैं इस अवसर पर सोनम और दुलकर के प्रति हार्दिक खेद व्यक्त करता हूं, दोनों का मैं बहुत सम्मान करता हूं। मुझे आशा है कि ये स्पष्टीकरण किसी भी अटकल और गलतफहमी को समाप्त कर देगा। आपकी समझ के लिए धन्यवाद।” अब एक्टर का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।