Pahlaj Nihalani ने बॉलीवुड एक्टर Anil Kapoor को आखिर क्यों बताया झूठा नंबर 1? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Pahlaj Nihalani ने बॉलीवुड एक्टर Anil Kapoor को आखिर क्यों बताया झूठा नंबर 1?

निर्माता पहलाज निहलानी का अनिल कपूर पर फूटा गुस्सा

बॉलीवुड में साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म ‘अंदाज’ एक बार फिर चर्चा में है. फिल्म का गाना ‘खड़ा है, खड़ा है’ अपने डबल मीनिंग लिरिक्स की वजह से काफी विवादों में आ गया था। इस पर निहलानी ने आगे कहा, “अनिल कपूर कैसे कह सकते हैं कि उन्होंने यह फिल्म सिर्फ पैसों के लिए की थी? यह सरासर झूठ है।

बॉलीवुड में साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म ‘अंदाज’ अपने समय की एक चर्चित कॉमेडी फिल्मों में से एक थी। फिल्म में अनिल कपूर, जूही चावला और करिश्मा कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे। हालांकि, फिल्म से ज्यादा चर्चा इसके गानों को लेकर हुई थी, खासतौर पर गाना ‘खड़ा है, खड़ा है’ अपने डबल मीनिंग लिरिक्स की वजह से काफी विवादों में आ गया था। हाल ही में इस गाने को लेकर एक बार फिर बहस शुरू हो गई है।

पहलाज निहलानी ने लगाए गंभीर आरोप

दरअसल, बीते दिनों अनिल कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें फिल्म के इस गाने की डबल मीनिंग का अंदाजा नहीं था। उन्होंने यह भी कहा था कि अगर उन्हें पता होता कि गाना ऐसा है, तो शायद वह फिल्म करने का फैसला नहीं करते। अब इस बयान पर फिल्म के निर्माता पहलाज निहलानी का गुस्सा फूट पड़ा है। उन्होंने अनिल कपूर को झूठा बताते हुए उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Anil Kapoor - Pahlaj Nihalani

“गाना पसंद नहीं आया”

एक हालिया इंटरव्यू में पहलाज निहलानी ने कहा, “मैंने अनिल कपूर को यह कहते सुना कि उन्हें गाना पसंद नहीं आया था। मैंने उस समय भी उनसे कहा था कि अगर तुम्हें गाना पसंद नहीं है तो फिल्म छोड़ दो। उस समय अनिल कपूर इस फिल्म में काम करने के लिए बेहद एक्साइटेड थे। करिश्मा कपूर ने भी खुद फिल्म में काम करने की इच्छा जताई थी। उस समय लोग मेरी फिल्मों में काम करने के लिए बेताब रहते थे और अनिल कपूर भी उनमें से एक थे।”

“वह झूठा नंबर 1 है”

निहलानी ने आगे कहा, “अनिल कपूर कैसे कह सकते हैं कि उन्होंने यह फिल्म सिर्फ पैसों के लिए की थी? यह सरासर झूठ है। उन्होंने कई बी ग्रेड फिल्में की हैं और अब मेरी फिल्म को लेकर झूठ फैला रहे हैं। वह झूठा नंबर 1 है। उन्होंने उस समय खुद कहा था कि ‘खड़ा है, खड़ा है’ गाना फिल्म को सुपरहिट बना देगा। उन्होंने यह गाना रिकॉर्डिंग के समय करीब 50 बार सुना था और वह इसके दीवाने हो गए थे।”

ABCD एक्ट्रेस Lauren Gottlieb ने गुपचुप रचाई शादी, जानें कौन है दूल्हा?

डांस स्टेप्स पर उठे सवाल

पहलाज निहलानी ने यह भी बताया कि जब जूही चावला ने गाने के डांस स्टेप्स पर सवाल उठाए, तो उन्होंने कहा था कि गाने में वैसे कोई खास स्टेप्स नहीं हैं, सीन के मुताबिक गाना फिल्माया जाएगा। निहलानी के मुताबिक, अनिल कपूर पूरी तरह से इस गाने के पक्ष में थे और उन्होंने खुद विश्वास जताया था कि यह गाना फिल्म को हिट बना देगा। बता दें, ‘अंदाज’ का निर्देशन डेविड धवन ने किया था। फिल्म की कहानी एक कॉलेज प्रोफेसर और उनकी स्टूडेंट्स के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म एक हल्की-फुल्की कॉमेडी थी, लेकिन इसके कुछ गाने अपने बोल और डबल मीनिंग लिरिक्स के चलते विवादों में आ गए थे।

Anil Kapoor - Pahlaj Nihalani

फिलहाल, अनिल कपूर और पहलाज निहलानी के बीच इस विवाद ने पुराने मुद्दे को फिर से चर्चा में ला दिया है। फैंस इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि अनिल कपूर इस आरोपों का क्या जवाब देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।