मिलिंद सोमन कोरोना वायरस को मात देने के बाद क्यों नहीं कर पाए प्लाज्मा डोनेट? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मिलिंद सोमन कोरोना वायरस को मात देने के बाद क्यों नहीं कर पाए प्लाज्मा डोनेट?

आम लोगो से लेकर सेलिब्रिटीज तक सब कोरोना वायरस की चपेट में आये है। वही कुछ लोग ऐसे

कोरोना वायरस से लड़ना इतना आसान नहीं है। ये वायरस अब तक काफी तबाही मचा चूका है और न जाने कितने लोगो की जान ले चूका है। आम लोगो से लेकर सेलिब्रिटीज तक सब इसकी चपेट में आये है। वही कुछ लोग ऐसे भी है जिन्होंने इस वायरस को धूल चटाकर मात दे दी। कोविड को मात देने वाले सितारों में एक नाम मिलिंद सोमन का भी है। मिलिंद एक्टिंग और मॉडलिंग स्किल्स के अलावा अपनी फिटनेस के लिए भी जाने जाते है। ऐसे में उनका कोरोना को मात देना तो तय था। 
1621330428 milind 1200
वही अब एक्टर प्लाज्मा डोनेट करना चाहते है जिससे वो बाकी लोगों की भी जान बचा पाए लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। एक्टर को अस्पताल से वापस लौटा दिया गया, जिसके चलते वो प्लाज्मा डोनेट नहीं कर पाए। एक्टर ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। मिलिंद सोमन ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है और इसके साथ ही कैप्शन में बताया है कि आखिर किस वजह से वो प्लाज्मा डोनेट नहीं कर पाए हैं। 

मिलिंद ने कैप्शन में लिखा, ‘जंगल में वापसी, मुंबई में गया था प्लाज्मा डोनेट करने लेकिन मेरे पास डोनेट करने के लिए एंटीबॉडीज ही नहीं हैं। हालांकि, प्लाज्मा थेरेपी 100% इफेक्टिव साबित नहीं हुई है, लेकिन इसे मददगार माना जा रहा है.. इसलिए मैंने सोचा कि मैं जो कुछ भी अपनी ओर कर सकता हूं मुझे करना चाहिए। एंटीबॉडीज कम होने का मतलब है कि मुझमें हल्के लक्षण थे और मैं एक और संक्रमण से लड़ सकता हूं, लेकिन किसी दूसरे इंसान की मदद नहीं कर सकता। मैं थोड़ा निराश हूं।’

1621330482 item 1 20181011030544427
बता दें, मिलिंद सोमन ने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद खुद को मुंबई से बाहर बने अपने घर में क्वारंटाइन कर लिया था। जिसके बाद से वो यहीं रह रहे हैं। इस दौरान एक्टर सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपने फैंस से जुड़े थे। आपको बता दे कि मिलिंद सोमन फिटनेस फ्रीक हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। मिलिंद अक्सर फिटनेस से जुड़े अपने फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। मिलिंद की फिटनेस देख उनकी उम्र का पता लगाना बहुत मुश्किल है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।