Meena Kumari का जिक्र कर ऐसा क्यों बोलीं Kangana Ranaut? कहा- ‘महिलाओं को कम आंका जाता है’ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Meena Kumari का जिक्र कर ऐसा क्यों बोलीं Kangana Ranaut? कहा- ‘महिलाओं को कम आंका जाता है’

Meena Kumari का जिक्र कर Kangana ने बताया महिलाओं की स्थिति

अभिनेत्री कंगना रनौत किसी भी मुद्दे को लेकर मुखर रहती हैं। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा मीना कुमारी का एक वीडियो शेयर कर गहरी बात कह दी। उन्होंने बताया कि महिलाओं में प्रतिभा होने के बावजूद उन्हें अक्सर कम आंका जाता है। इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर कमाल अमरोही की क्लासिक-ड्रामा ‘पाकीजा से एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि मीना कुमारी ने फिल्म में अपने कॉस्ट्यूम को खुद डिजाइन किया था। ड्रामा से मीना कुमारी के लुक की कुछ झलकियां भी शेयर की।

इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट

उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, “क्या हम यह जानते हैं? कि वह (मीना कुमारी) एक कवि और गीतकार भी थीं? एक खूबसूरत महिला की प्रतिभा को हमेशा कम आंका जाता है, इसलिए उसे कभी बौद्धिक नहीं बनाया जाता। पाकीजा में मीना कुमारी की पोशाक को किसने डिजाइन किया था? उन्होंने पाकीजा में अपनी वेशभूषा को खुद ही तैयार किया था।

उन्होंने लिखा, “शुद्ध सोने की जरी से की गई कढ़ाई वाली उनकी हरे रंग की उनकी पोशाक आज भी उनके प्रशंसकों को याद है। उनकी पोशाक किरदार में गहराई को जोड़ती है। उन्होंने खुद अपने लुक को तैयार करने के साथ आभूषणों को भी डिजाइन किया था।”

कंगना ने आगे एक बहुत ही महत्वपूर्ण बिंदु उठाया कि कैसे हमारा समाज महिलाओं को वस्तु के रूप में देखने का आदी है, उनकी प्रतिभा को अनदेखा करता है।

meena kumari

कंगना का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना जल्द ही आर माधवन के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन एएल विजय ने किया है। टीम ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म हिंदी और तमिल दोनों में रिलीज होगी। हालांकि, निर्माताओं ने कहानी और टाइटल को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

इसके अलावा, कंगना के पास साल 2019 में आई फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ का सीक्वल ‘द लीजेंड ऑफ दिद्दा’है। उनके पास देशभक्ति फिल्म ‘भारत भाग्य विधाता’ भी है। कंगना अलौकिक देसाई की फिल्म ‘सीता: द इनकार्नेशन’ में भी दिखाई देंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।