Kangana Ranaut और फिल्ममेकर Vivek Agnihotri दी ने लोगों को हिमाचाल प्रदेश ना जाने की सलाह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kangana Ranaut और फिल्ममेकर Vivek Agnihotri दी ने लोगों को हिमाचाल प्रदेश ना जाने की सलाह

कंगना रनौत बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस है, एक्ट्रेस हर मुद्दे पर इंडस्ट्री ने अपनी सलहा देती रहती

कंगना रनौत बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस है, एक्ट्रेस हर मुद्दे पर इंडस्ट्री ने अपनी सलहा देती रहती है। इसी बीच एक्ट्रेस कंगना रनौत को लेकर एक और खबर सामने आ रही है। हाल ही में बदलते मौसम से हर कोई परेशान है कही बाढ़ की संभावना है तो कही बारिश से बुरा हाल है ऐसे में आम जनता से लेकर सेलेब्स तक ख़राब मौसम से परेशान है।
1688971582 254401961 346193767264160 4205393950561031846 n
वही बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने हिमाचल में हो रही भारी बारिश पर अपनी टिप्पणी दी है एक्ट्रेस ने हिमाचल में भूस्खलन और बाढ़ जैसी भी स्थिति पर खुल कर बात की है।  तबाही की तस्वीरें और वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसके बाद विवेक अग्निहोत्री और कंगना रनौत ने अपनी स्टेटमेंट जारी की है।
1688971612 4b95d8395c486e71d6e9298a98d5c9191688963830983779 original
1688971622 6f33358541ce9ea2c2751aff91a04ebe1688963852820779 original
कंगना ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम पर स्टोरीज शेयर कर हिमाचल की तबाही के कुछ वीडियो शेयर कर लिखा- इम्पोर्टेन्ट इनफार्मेशन! हिमाचल प्रदेश में ट्रेवल न करे वहां लगातार हो रही बारिश से हाई अलर्ट जारी है। आने वाले दिनों में  लैंडस्लाइड और बाढ़ का खतरा है। अगर बारिश रुक भी जाती है तब भी इस मौसम में हिमाचल में न जाए।
1688971630 245e583ce66ad64e1b9ea090c3b3c5b61688963808607779 original
आगे कंगना ने लिखा- हिमालय की कंडीशन अब लगातार ख़राब होती जा रही है। हालांकि ये कोई नई बात नहीं है, वहां ऐसे ही बारिश होती रहती है क्योकि वो हिमालय है, कोई मजाक की चीज नहीं है, जहां है आप वही रहे, ये एंडवेंचरस करने का यह सही समय नहीं है। कंगना ने कार के पानी में बह जाने की एक वीडियो भी शेयर की है, एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर लिखा- बारिश की इन भनायक आवाजों से किसी को भी हार्ट अटैक आ सकता है, बारिश में हिमालय न जाए।

वही हिमालय में चल रही तबाही को देखते हुए फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री ने हिमाचल के हालत सही होने की  प्रार्थना की है और उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर लिखा-  “हिमाचल के लिए प्रार्थना, दशकों से हिमाचल मेरा निवास स्थान रहा है, मैंने इसे मैंने इसे अनियमित विकास के कारण  ढहते हुए देखा है। शिमला सहित कई शहर किसी दिन धवस्त होने का इंतजार कर रहे है।
1688971680 354135237 1012648492989844 2078916934279820180 n
आपकी जानकारी के लिए बता दे बीते दिन रविवार को उत्तर भारत में भारी बारिश देखि गई थी जिससे कई लोगो की मौत हुई। वही बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना की बात करे तो कंगना ने हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म लस्ट स्टोरीज-2 में बतौर डायरेक्टर काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।