उमराह करने गईं Hina Khan को क्यों सहना पड़ा लोगो का गुस्सा, एक्ट्रेस को पड़े ताने, कहा- ‘100 चूहे खाकर बिल्ली चली हज’ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उमराह करने गईं Hina Khan को क्यों सहना पड़ा लोगो का गुस्सा, एक्ट्रेस को पड़े ताने, कहा- ‘100 चूहे खाकर बिल्ली चली हज’

हाल ही में अपने पूरे परिवार संग हज को अपना पहला उमराह करने पहुची हिना खान ने वहां

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) फेम एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) आज उचाई के उस मुकाम पर हैं जहां पहोचने का सपना हर एक एक्टर देखता हैं टीवी की दुनिया से अपना सफर शुरू करने वाली एक्ट्रेस आज कारपेट से लेकर मूवीज तक में दिखाई दे चुकी हैं। लेकिन अब हिना सातवे आसमान पर पहुंच चुकी हैं जिनका कारण उनकी प्रोफेशनल लाइफ नहीं बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ हैं, 
1679464047 336927353 924223088822035 1357241705825697677 n
हाल ही में एक्ट्रेस हिना खान ने अपना पहला उमराह (Umrah) कंप्लीट कर लिया है। वह सोशल मीडिया पर लगातार मक्का (Mecca) से अपनी और अपने परिवार की तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रही हैं। एक तरफ उनके उमराह करने से फैंस काफी खुश हैं तो वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस की बुरी तरह से ट्रोलिंग भी हो रही है जिसका कारण अब सामने आया हैं।
फैमिली संग हज पहुंची हिना खान 
1679464058 337180978 587431126659245 2307080242553581984 n
22 मार्च 2023 यानी आज ही के दिन हिना खान ने अपने परिवार के साथ मक्का में उमराह किया। जिसकी कई तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर भी की हैं। शेयर की गई फोटोज में एक्ट्रेस को व्हाइट कलर के सूट और हिजाब में भाई साथ ही मां के साथ पोज देते हुए देखा गया। इसके अलावा एक्ट्रेस ने मक्का से एक रील भी शेयर किया है। जिसमे एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, “पहला उमराह मुकम्मल. अल्लाह हमारी इबादत को कबूल करे.”
कपड़ों को लेकर ट्रोलर्स का शिकार बनी हिना 
1679464069 336947831 578295504257551 3408537580731318771 n
जहां एक ओर हिना के पहले उमराह करने पर उनके फैंस काफी खुश हुए हैं, लेकिन वही कुछ लोग उनसे काफी नाराज भी दिखाई दिए हैं। लोग हिना खान को इसलिए ट्रोल कर रहे हैं, क्योंकि वह रियल लाइफ में काफी बोल्ड और ग्लैमरस आउटफिट पहनती हैं। लेकिन वही अपने पहले उमराह पर उनका अंदाज़ बिलकुल सादगी भरा और नार्मल सा नज़र आया। 
1679464113 336505237 955227072589066 6383882475581578626 n
उनके पहनावे पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “मक्का मदीना आप जैसे लोगों के लिए नहीं है. छोटे-छोटे कपड़े पहनकर इंडस्ट्री में काम करने के बाद मक्का मदीना जाए पाप धुलने के लिए.” एक अन्य ने कहा, “इसे कहते हैं 100 चूहे खाकर बिल्ली चली हज. रॉकी को भी ले जाती.” एक नेटिजन ने कमेंट किया, “क्या मतलब पूरे साल में मॉडल बनती फिर रही थी, फिर एक दिन इबादत की ख्वाहिश हो गई.”
हिना खान को रील बनाना पड़ा गया भारी

कई लोगो ने जहां एक ओर हिना को उनके पहनावे के लिए ट्रोल किया तो वही कई लोग हिना खान को मक्का में रील बनाने के लिए भी ट्रोल कर रहे हैं। एक ने कहा, “वहां पर भी टिकटॉक? हद है. वैसे गुनाहों की माफी मांग लो तन्हाई में अल्लाह कबूल कर लें शायद.” एक यूजर ने कहा, “पूरी तरह जाओ, मजाक मत बनाओ.” बस इस तरह लोग हिना को कभी उनके कपडे तो वही उनके इस सोशल एक्टिविटी को लेकर जमकर ताने मार रहे हैं और यहां तक कि कुछ लोग उन्हें इंडस्ट्री को छोड़ने की हिदायत भी दे रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।