‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ बीते कुछ समय से लगातार कंट्रोवर्सी का हिस्सा बना हुआ है। इस शो से जुड़े कई कलाकारों ने अबतक मेकर्स पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। ये शो कई दिनों से चर्चाओं में बना हुआ है। वहीं, तारक मेहता की टीम के पुराने सदस्य एक के बाद एक राज़ खोलते जा रहे हैं। बावरी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया भी इस दौरान काफी कुछ कह चुकी हैं।
वहीं, अब अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने शो में दया भाभी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी को लेकर भी चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने इशारो-इशारो में दिशा वकानी के शो छोड़ने की वजह रिवील कर दी है और हिंट दिया है कि प्रोडक्शन हाउस बहुत दुर्व्यवहार करता है।
मोनिका ने कहा ‘कुछ तो ऐसा है जिससे दिशा को बहुत बुरा लगा है। शायद उन्हें अच्छे पैसे नहीं मिलते थे।’ मोनिका ने बताया कि डायरेक्टर सोहेल रमानी एक्टर को गालियां देते थे, ये सेट पर उनका रूटीन था। उन्होंने बताया कि एक बार एक एक्टर सेट पर लेट आया क्योंकि उसे अपनी मां के लिए दवाइयां लेनी थी। वजह जाने बिना सोहेल उस पर चिल्लाने लगा और यही नहीं उसने हाथ तक उठा दिया।
दूसरी ओर जब मोनिका से दिशा की शो से एग्जिट के बारे में पूछा गया कि क्या वो भी इस तरह की चीजों से गुजरी होंगी। तो मोनिका ने जवाब दिया, ‘मैं उन पर कोई कमेंट नहीं करना चाहती। शायद कुछ होगा, कुछ तो ऐसा बुरा लगा ही होगा। आपको कोई अच्छा पे कर रहा है और बुला रहा है बार-बार आप नहीं आना चाहते हो तो यही कारण होंगे ना और क्या हो सकता है।’
अब मोनिका के इस बयान ने सुर्खियां बटोर ली है। हर कोई ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स पर लगे आरोप के बारें में जानकर दंग रह गया है। वहीं, अब देखना होगा कि आगे और कौनसे नए राज़ खुलकर बाहर आते हैं।