टेलीविजन का मशहूर कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के घर नन्हा मेहमान आया है। इस वक्त दीपिका और शोएब सातवें आसमान पर हैं क्योंकि एक्ट्रेस ने बेबी बॉय को जन्म दिया है। शादी के 5 साल बाद कपल मम्मी-पापा बन गया है। कपल ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को अपने पहले बच्चे के होने की गुड न्यूज शेयर की है।
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम दोनों ने ही इंस्टाग्राम पर स्टोरी के जरिए ये गुड न्यूज फैंस को दी। कपल ने इंस्टा स्टोरी पर एक नोट शेयर किया जिसमें लिखा था, ‘अलहमदुलिल्लाह, आज 21 जून 2023 की सुबह हमारे घर बेटे का जन्म हुआ है। ये प्रीमैच्योर डिलीवरी हैं लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है। बस दुआ और आशीर्वाद बनाए रखना।’
शोएब इब्राहिम की को-एक्ट्रेस आयुषी खुराना ने दिए इंटरव्यू में दीपिका और शोएब के प्रीमैच्योर डिलवीर को लेकर रिएक्शन का खुलासा किया उन्होंने बताया कैसे ये सब हुआ एक्ट्रेस ने बताया हमे इस बात की बिलकुल उम्मीद नहीं थी हम सेट पर शोएब का जन्मदिन मनाए का प्लान कर रहे थे जभी उनको कॉल आया ‘दीपिका अस्पताल में भर्ती हैं’ ‘ मैंने पूछा, ‘क्यों? क्या हुआ?’ तभी मुझे पता चला कि दीपिका ने बच्चे को जन्म दिया है”
आयुषी ने बताया कि दीपिका दी डिलीवरी डेट में अभी एक महीना था, ऐसे में अचानक बच्चे के जल्दी आने ने उन्हें हैरान कर दिया, उन्होंने बतया कि दीपिका-शोएब को बच्चे के जल्दी आने की उम्मीद नहीं थी। इसके बाद शोएब के रिएक्शन के बारे में बताते हुए आयुषी ने कहा- “शोएब घबराहट की स्थिति में थे। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि बच्चा पैदा हो गया है, क्योंकि बच्चे को अंडर ऑब्जर्वेशन में रखा गया था।
वही जब आयुषी ने दीपिका से मुलाकात की और डिलीवरी के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि उनका वॉटर बैग अचानक ब्रेक हो गया और वे अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने प्रीमैच्योर डिलीवरी की।