देवोलीना भट्टाचार्जी ने लैविश शादी छोड़ क्यों की कोर्ट मैरिज? सामने आया सच - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देवोलीना भट्टाचार्जी ने लैविश शादी छोड़ क्यों की कोर्ट मैरिज? सामने आया सच

सभी की लाड़ली गोपी बहू ने हाल ही में गुपचुप तरीके से शादी रचाई और फैंस को बड़ा

सभी की लाड़ली गोपी बहू ने हाल ही में शादी कर अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया था। एक्ट्रेस ने गुपचुप तरीके से शादी रचाई और फैंस को बड़ा झटका दे दिया। वहीं, जब से एक्ट्रेस की शादी की खबर सामने आई है वो सुर्खियों में बनी हुई हैं। कभी लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं तो कभी ट्रोल कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसी तरह से सिलसिला जारी है। 
1671449409 devoleena bhattacharjee 5ed4e6579f5f4 1591010903
वहीं अब देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपनी शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, एक्ट्रेस को इसीलिए भी ट्रोल किया जा रहा था कि उन्होंने सेलिब्रिटी होते हुए, अच्छा- ख़ासा कमाते हुए भी कोर्ट मैरिज की है और शादी का खर्चा बचाया है। तो अब एक्ट्रेस ने ऐसा क्यों किया इसका जवाब भी दे दिया है। देवोलीना भट्टाचार्जी ने मीडिया से बातचीत में खुलासा किया कि वो हमेशा से लैविश अंदाज़ में शादी करना चाहती थीं। 
1671449424 319533674 393656976257384 3219081083009196577 n
हालांकि, लॉकडाउन के दौरान उन्हें पैसे की असली अहमियत समझ आई। जिसके बाद उन्होंने रॉयल वेडिंग का ट्रेंड तोड़ सिंपल वेडिंग का ट्रेंड सेट करने का फैसला किया। देवोलीना ने कहा, ‘टीनेजर टाइम में मैं हमेशा एक रॉयल वेडिंग के सपने देखती थी, लेकिन कोविड के लॉकडाउन में मुझे एहसास हुआ कि जिंदगी के कई मायने हैं और पैसे की क्या अहमियत है।’
1671449435 jpg
देवोलीना ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि जिंदगी में एक ऐसा पल आता है, जब आपको एहसास होता है कि रॉयल वेडिंग करने से आप रॉयल नहीं बन जाते। मुझे लगता है कि, मेहनत से कमाए गए पैसों को बर्बाद करने की बजाय इसका इस्तेमाल जरूरतमंद लोगों की मदद करने और हैप्पी लाइफ जीने के लिए उनसे आशीर्वाद लेने के लिए किया जाना चाहिए। मुझे नहीं लगता है कि, रॉयल वेडिंग फ्लॉन्ट करने से किसी का कुछ फायदा है।’
1671449452 319912267 1336945503776239 6907424534793141252 n
अब एक्ट्रेस के इस बयान से उनके फैंस ज़रूर इंस्पायर्ड होंगे। हर कोई उनके इस फैसले के पीछे की वजह समझेगा और उन्हें सपोर्ट करेगा। फिलहाल, एक्ट्रेस हाल ही में शुरू हुई अपनी मैरिड लाइफ में काफी बिजी है। वो अपने पति पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहीं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।