बॉलीवुड के King Khan को क्यों मिली FIR की धमकी, वजह जान छूटे Shahrukh के पसीने। - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड के King Khan को क्यों मिली FIR की धमकी, वजह जान छूटे Shahrukh के पसीने।

25 जनवरी को सिनेमघरो में उत्तरी फिल्म पठान जहा एक ओर अपने बेहतरीन कलेक्शन को लेकर सुर्खियां बटोर

अपनी फिल्म ‘पठान’ से बॉलीवुड दुनिया में 4 साल के बाद कमबैक करने वाले शाहरुख़ खान इन दिनों अपनी फिल्म पठान की सुपर सक्सेस के लिए काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म ना सिर्फ देश में बल्कि दुनियाभर में नाम कमाती नज़र आ रही हैं।
1677050956 untitled project (12)
और साथ ही अब तो फिल्म ने 1000 करोड़ की लिस्ट में भी अपना नाम शामिल कर लिया हैं। लेकिन फिल्म से जुडी एक और बड़ी खबर अब सामने आ रही हैं कि अब फिल्म को लेकर एक्टर को एफआईआर की धमकी मिल गई है। जी हाँ…! हम बात कर रहे हैं फिल्म के मैन एक्टर शाहरुख़ खान की। 
किंग खान को मिली धमकी 
1677050378 untitled project (7)
25 जनवरी को सिनेमघरो में उतरी फिल्म ‘पठान’ हर जगह अपने नाम के झण्डे गाढ़ती नज़र आ रही हैं। फिल्म दुनियाभर में 1000 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी है। बीते दिन ही अभी फिल्म आने कलेक्शन को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई थी। और हाल ही में SRK ने ‘आस्क मी’ सेशन के ज़रिये किंग खान ने अपने फैंस से ट्विटर पर बात भी की थी। जहां उन्होंने फैंस के कई सारे सवालों का जवाब दिया। लेकिन वहीं, शाह रुख से नाराज एक फैन ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की धमकी दे दी जोकि थोड़ा अटपटा था लेकिन ये फैंस की दुनिया हैं कुछ भी कर सकती हैं।
SRK पर लगा झूठ बोलने का आरोप 
1677050517 untitled project (8)
दरअसल, मामला पता लगने बाद इस बात का खुलासा हुआ कि पठान में शाह रुख खान की सिक्स पैक ऐब्स वाली बॉडी देखकर फैन SRK से खफा हो गया। फैन ने कहा कि, “शाह रुख खान झूठ बोल रहे हैं कि उन्होंने 57 साल की उम्र में ऐसी कमाल की बॉडी बनाई है। ये मुमकिन ही नहीं है कि वो 57 साल के हैं।” और फिर बस झूठ बोलने की वजह से अब एक्टर के खिलाफ एफआईआर कर रहा हूं। साथ ही फैन ने ट्विटर पर लिखा, “खान साब मैं आपके खिलाफ एफआईआर कर रहा हूं। ये बंदा झूठ बोलता है कि ये 57 साल का है।”
शाहरुख़ खान ने मानी अपनी गलती 

ट्विटर पर अपनी नाराज़गी जताते हुए इस फैन की नाराज़गी किंग खान तक भी पहुंची। इस इलज़ाम से खुद एक्टर शाहरुख़ खान भी हैरान नज़र आये, लेकिन एक्टर ने भी इस बात का मजेदार जवाब दिया। एफआईआर की धमकी पर रिएक्ट करते हुए किंग खान ने कहा, ”प्लीज मत करो यार। ठीक है मैं ही मान जाता हूं कि मैं 30 साल का हूं। अब मैं आपको सच्चाई बतात हूं…यही कारण है कि मेरी अगली फिल्म का नाम जवान है।” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।